भगवान् श्री राम जी के भव्य मंदिर की आधारशीला की
वर्षगाँठ पर आयोजित सनातन धर्म मंदिर में सामूहिक पूजा अर्चना
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
धार्मिक नगरी श्री अयोध्या में भगवान् श्री राम जी के भव्य मंदिर
की आधारशीला की वर्षगाँठ पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के डॉ भीम राव अम्बेडकर
जिले के सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया के साथ सेक्टर 38
सी स्थित सनातन धर्म मंदिर में सामूहिक पूजा अर्चना और आरती की | इस मौके पर राम भक्तजनों के बीच
लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया | गौरतलब है कि इस पावन
दिवस की ख़ुशी में आज रात जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर के अन्दर और
अपने अपने घरों में दीयों से घरों को रोशन किया और 5-5 दीये अपने घरों में जगाये |
इतना ही नहीं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने ओलिंपिक 2020 में भारतीय
खिलाडियों द्वारा बेहतर पर्दर्शन को लेकर चाहे हो हॉकी हो या बॉक्सिंग या पहलवानी |
हमारे मेधावी खिलाडियों के द्वारा पदक जीतने की भी ख़ुशी मनाई गयी|
इस मौके पर डॉ अम्बेडर जिले के जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया ने
सभी चंडीगढ़वासियों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि आज के दिवस को मनाने के लिए
कार्यकर्ताओं में काफी जोश था | अयोध्या में भव्य श्री राम
मंदिर हमारी आस्था का प्रतीक है | चूँकि अब इस मंदिर के
निर्माण में न्यास द्वारा युद्ध स्तर पर काम चलाया गया है और उन्हें आशा है कि राम
की नगरी में भक्त दिसंबर 2023 से रामलला के दर्शन कर पाएंगे | इसके लिए अयोध्या राम मंदिर कार्यशाला में पत्थरों की तराशी और सफाई भी तेज गति से हो रही है
| लोगों में राम मंदिर दर्शन करने का इतना उत्साह अभी से है कि लोग
कार्यशाला में लगे मंदिर के मॉडल का दर्शन करने भी बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी लोगों को बधाई देते
हुए कहा कि ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि सदियों से जिस रामलला जन्मभूमि
पर भव्य मंदिर का सपना लोगों ने देखा था वो आज हमारे समय में पूरा हो रहा है |
अयोध्या जी में भगवान् श्री राम जी के रामलला मंदिर के साथ साथ अन्य
परिसरों का निर्माण भी तेजी से हो रहा है | इन सब के लिए हम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम जन्म भूमि न्यास बोर्ड का आभार व्यक्त करते हैं
जिन्होंने इस भव्य मंदिर के निर्माण में दिन रात एक किया हुआ है |
No comments:
Post a Comment