Friday 6 August 2021

NT24 News : नशा माफिया चलाने वाले विधायकों और मंत्रियों के घर जाकर सिद्धू ने शराब कांड के पीडि़तों के मनों को पहुंचाई ठेस ..

प्रधान बनने के बाद सिद्धू अपने माफिया संबंधी स्टैंड से बदले-हरपाल चीमा 

माफिया से नजदीकी सिद्धू के दोहरे चरित्र का प्रमाण-हरपाल सिंह चीमा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप ) पंजाब के सीनियर लीडर व नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गिरगिट से भी तेज रंग बदलते  हैं । कैप्टन के बाद अब सिद्धु भी कांग्रेस के उन मंत्रियों और विधायकों को गले लगा रहे हैं जिन पर पंजाब की जनता माफिया राज चलाने का आरोप लगा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक हरपाल सिंह चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सिद्धू दोहरे चरित्र के मालिक हैं, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले वह जिन रेत, शराब, परिवहन और जमीन  माफिया को खत्म करने को लेकर अपनी ही सरकार से खिलाफ बगावत कर रहे  थे, आज उन्हीं लोगों के घर जाकर उन्हें गले लगा रहे हैं। चीमा ने कहा कि लगता है  जो हिस्सा पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब को लूटने वाले माफिया से मिल रहा था अब नवजोत सिद्धू की जेब को गरम कर रहा है।  यही कारण है कि आज वह माफिया के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। नेता विपक्ष ने कहा कि पंजाब में बादल द्वारा स्थापित माफिया राज को अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का संरक्षण है और अब नवजोत सिद्धू ने भी अवैध शराब, रेत और भू-माफिया आकाओं से हाथ मिला लिया है। चीमा ने कहा कि 1992 से पंजाब पर शासन करने वाली सरकारों ने माफिया राज बनाया है। जिसके परिणामस्वरूप आज पंजाब 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया है। उन्होंने आगे कहा कि माझा क्षेत्र में नकली शराब से मरने वालों को न्याय दिलाने का दावा करने वाले सिद्धू आज शराब माफिया की गोद में जाकर बैठ गए हैं। अपनी इस हरकत से पंजाब की जनता और शराब कांड में मरने वाले पीडि़तों के परिवार उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। विधायक चीमा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शराब, जमीन, रेत, परिवहन और केबल माफिया में शामिल मंत्रियों, विधायकों और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा

 

No comments: