Monday, 12 November 2018

NT24 News : दीनबंधु चौधरी छोटूराम का 138 वां जन्मदिवस.


 कटड़ा में आयोजित किया जाएगा दीनबंधु चौधरी छोटूराम का 138 वां जन्मदिवस 
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
किसान मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम 138वें जन्म दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर इस बार जम्मू कश्मीर के कटड़ा में राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य के शहीद जवानों के परिवार, उत्कृष्ट खिलाड़ी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । समारोह में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक, केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री बिरेंद्र सिंह व प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास राज्य मंत्री श्री जितेंद्र सिंह के अलावा अनेक राष्ट्रीय स्तर के नेता व बुद्घिजीवी हिस्सा लेंगे । यह जानकारी जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान डॉ. महेंद्र सिंह मलिक, पूर्व डीजीपी हरियाणा ने आज यहां जाट भवन में चार संस्थाओं के सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। बैठक में जाट सभा चंडीगढ़ व पंचकुलारहबरे आजम दीनबन्धु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू व अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति के पदाधिकारी हरियाणा, राजस्थान, पंजाब,उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर आदि कई राज्यों से शामिल हुए ।
    डॉ. मलिक ने बताया कि माता वैष्णवो देवी के दर्शन करने के लिए देश के किसी भी हिस्से से आने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए जाट सभा चंडीगढ़ व पंचकुला और रहबरे आजम दीनबन्धु चौधरी छोटूराम सभा जम्मू, अखिल भारतीय शहीद सम्मान संघर्ष समिति द्वारा आगामी 10 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर कटड़ा में भव्य समारोह आयोजित कर रहबरे आजम दीनबन्धु सर छोटूराम यात्री निवास की आधारशिला रखी जाएगी। यह यात्री निवास एक लाख बीस हजार वर्ग फुट में बनाया जाएगा जिस पर लगभग 20 करोड़ की लागत आने की संभावना है। पांच चरणों में इस भवन का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए भवन विशेषज्ञों की एक टीम बनाई जाएगी। इसमें 300 यात्री एक साथ रात्रि ठहराव कर सकेंगे, 20 कमरे परिवारिक रूप से बनाये जायेंगे, एक मल्टीपर्पज हॉल, एक कॉन्फरेन्स हॉल, मैडीकल सुविधा के साथ 5 लिफ्ट लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष में इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जम्मू के स्थानीय विधायक द्वारा रोड़ और पुलिया का कार्य शुरू कर दिया है । डॉ. मलिक ने बताया कि हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों के सांसदों से भी आग्रह किया जायेगा कि दीनबन्धु सर छोटूराम के नाम पर बनने वाले भवन में दिल खोलकर अनुदान दें ताकि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को रहने के लिए सुविधाजनक स्थान जल्द उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि 5 लाख रूपए से ज्यादा अनुदान देने वाले दानियों का भवन के पत्थर पर नाम अंकित किया जाएगा। भवन में सभी जातियों व समुदायों के लोगों को रहने की सुविधा मिलेगी । एक प्रश्न के उत्तर में डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि दीनबन्धु सर छोटूराम ने सदैव गरीब मजदूर और किसान के भले के लिए कार्य किये जिस कारण उनको किसान मसीहा के रूप में जाना जाता है। दीनबन्धु के आदर्शों से युवाओं को अवगत करवाने की जरूरत है । बैठक में उद्योगपति अभयराम दहिया, जम्मू जाट सभा के प्रधान श्याम चौधरी, जाट सभा के महासचिव आर.के मलिक, उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, सचिव बी.एस गिल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खर्ब, आर.आर श्योराण, आर.पी श्योकन्द, रणधीर सिंह श्योराण, जंगबीर गोयत, आनन्द लाठर, सतीश बजाड़, एम.एस फौगाट, नरेश दहिया, प्रेम सिंह, नरेश पहलवान, विमल जून, अशोक शर्मा, राजेश छिकारा, डा. बलराम सैनी,डी.एस ढि़ल्लो सहित काफी संख्या में सभा के सदस्य मौजूद थे । 

No comments: