चंडीगढ़ टूरिज्म के सौजन्य से दी रन क्लब के द्वारा 5 से 16 साल
के बच्चों ने लगाई दौड़ 3,5, 10 किलोमीटर
रन का मकसद रहा प्रदूषण मुक्त प्लास्टिक फ्री
भारत
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
भारत की पहली प्लास्टिक फ्री किड्स रन का आयोजन रविवार को चंडीगढ़
टूरिज्म के सौजन्य से दी रन क्लब के द्वारा कैपिटोल कॉम्प्लेक्स से हुआ । 5 से 16 साल
के बच्चे की 3,5, 10 किलोमीटर की अलग अलग कैटेगरी में दौड़े।
दौड़ का मकसद रहा प्रदूषण मुक्त प्लास्टिक फ्री भारत, दी रन क्लब की तरफ
से जानकारी देते हुए पविला बाली ने बताया कि स्ट्राबेरी स्कूल के 80 बच्चों सहित 350 से अधिक बच्चों ने भाग
लिया व चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर देवेश मोदगिल ने विनर्स को कैश
प्राइज से सम्मानित किया । दी रन क्लब के पर्यावरण को
बचाने के प्रयास के अंतर्गत प्लास्टिक का इस्तेमाल न
करने का संदेश दिया । दी रन फार क्लब की श्रीमती बाली ने बताया की हमने इस रन के
दौरान कहीं भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया है व्
हमने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा बने हुए कपडे के बने शॉपिंग बैग व्
अन्य सामान की प्रदर्शनी चंडीगढ़ क्लब में लगाई थी व् रन द्वारा प्राप्त सारि राशि
भी इन्ही को सौंप दी जाएगी ।
No comments:
Post a Comment