चंडीगढ़ की आवाज पार्टी में शामिल हुए भाजपा
कार्यकर्त्ता
चंडीगढ़
विकास नगर, मौली जागरण
में चंडीगढ़ में हरमोहन धवन के 30 वर्षों से
पुराने राजनैतिक सहयोगी रही निर्मला मेहता अपने सैकड़ों
समर्थकों जिनमें मुख्य रूप से बौबी मेहता,
राहुल मेहता ,बबलू, बंटी
सिंह समेत अन्य सहयोगियों के साथ भाजपा छोड़कर चंडीगढ़ की आवाज पार्टी में शामिल
हुई । चंडीगढ़ लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह
शर्मा ने शरोपा डालकर उन लोगों को पार्टी में शामिल किया। निर्मला
मेहता ने कहा कि धवन के साथ भाजपा में आई थी । 30 वर्षों में
धवन ने कांग्रेस-बसपा -भाजपा समेत अनेकों पार्टीयां बदली
। भाजपा कांग्रेस ने पिछले 22 सालो से ई० डब्लू एस, टेनामेट समेत 50 वर्ग मीटर तक के मकानों, फ्लैटों को 1996 में मिले मालिकाना हक के कागज को
दबाकर रखा था । चंडीगढ़ की आवाज पार्टी अविनाश सिंह शर्मा ने दबे कागजों को उजागर
कर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया । हमलोग चंडीगढ़ की
आवाज पार्टी अविनाश सिंह शर्मा के साथ तन मन धन के साथ जुड़ गए हैं । हम लोगो को
चंडीगढ़ में मजबूत विकल्प चंडीगढ़ की आवाज पार्टी अविनाश सिंह शर्मा मिल गई है । अविनाश
सिंह शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ में भाजपा कांग्रेस के उत्पीड़न की गंदी राजनीति का
पर्दाफाश किया। 1996 मे मिले मालिकाना हक को दबा कर रखा था
एवं लाल डोरा से बाहर न्यू कैपिटल पंजाब पेरी फेरी
कन्ट्रोल एक्ट 1952 के तहत पिछले 58 वर्षों
से बुलडोजर चलवाए जा रहे थे। बुलडोजर चलवाने वाले कांग्रेस भाजपा नेताओं को
लड्डुओं से तोला जाता था और मसीहा बनते थे। चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर
जनता के हित में फैसला आया कि पेरी फेरी कन्ट्रोल एक्ट चंडीगढ़ के लिए नहीं था।
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में नीड बेस चेंज का ड्रामा का पर्दाफाश किया एवं चंडीगढ़
हाउसिंग बोर्ड के 62000 परिवारों को वायलेशन के नाम पर
किराएदार बनने से बचाया। चंडीगढ़ की जनता को एक मजबूत विकल्प मिल गया है जनता तन
मन धन के साथ चंडीगढ़ की आवाज पार्टी को साथ दे रही है। जनता के सहयोग से आने वाले
2019 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ चंडीगढ़ की आवाज
पार्टी चंडीगढ़ में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस और भाजपा नेताओं को अपनी जमानत बचाना
भी मुश्किल हो जाएगा ।
No comments:
Post a Comment