मिस एवं मिसिज इंडिया क्वीन 2018 का आयोजन
चंडीगढ़
बीएचएस एंटरटेनमेंट एवं जॉलीवूड क्रिएशन के
सौजन्य से मिस एवं मिसिज इंडिया क्वीन 2018 का आयोजन का प्रथम दिन के
दौरान बयूटी क्वीन की क्राउनिंग कार्यक्रम का आयोजन आज
होटल शिवालिक चंड़ीगढ़ मे हुआ l जिसमे
पूरे भारतवर्ष से आईं महिलाओं और युवतियों ने
क्राउनिंग आयोजन मे हिस्सा लिया । 23 दिसम्बर
दिन रविवार को जीरकपुर मे होनेवाले ग्रैंड फिनाले मे देशभर से 24 पार्टिसिपेट हिस्सा ले रहे है । इस आयोजन में आए
हुए सभी पार्टिसिपेट को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक किया गया। साथ ही सभी को
मेडिकल जांच से भी गुजरना पड़ा । जिसमे पूरे भारतवर्ष से
आईं महिलाओं और युवतियों ने क्राउनिंग
सेरीमनीमे हिस्सा लिया। इस दौरान आई सभी प्रतिभागियों ने रेम्प वाक कर अपनी
खूबसूरती और हुनर का जलवा बिखेरा । इस मौके पर स्पेशल गेस्ट के रूप में मिस
सिमरनजीत कौर फर्स्ट रनरअप मरीन मिस इंडिया 2018 एवं श्री शालु गुप्ता अंतरास्ट्रीय मॉडल ने सभी प्रतिभागियों से अपने अनुभव सांझा
किए, सिमरनजीतकौर ने बताया कि आज के दौर में युवतियों
के साथ साथ महिलाओं में हुनर की कमी नही है बस इस हुनर को निखारने की जरूरत है
l ग्रैंड फिनाले को लेकर सभी महिलाओं एवं युवतियों मे एक आत्मविश्वास देखने को मिला। हर कोई एक दूसरे को पीछे कर
क्राउन को अपना करने का विस्वास लिए हुए दिखी । अंतरराष्ट्रीय फैशन
कोरियोग्राफर अरविंद जोली एवं उनकी टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को तीन दिन होटल
शिवालिक व्यू में ग्रुमिंग दी जा रही हैl इस मोके बीएचएस के मालिक गुरप्रीत सिंह और उनके साथ प्रसिद्ध निर्देशक
बॉबी घई एवं ब्रो- बीट्स से कर्म सिंह हाज़िर थे l
No comments:
Post a Comment