पीयू कैंटीन के खाने में निकला
कीड़ा
- जम कर हुआ बवाल
- पहले भी आ चुके है कई मामले
- कैंटीनों और मेस में बनने
वाला खाना रहता है संदेह के घेरे में
- पुसु ने भी सौंपर था वीसी को
मेमोरेंडम
एन
टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी में एक ओर जहां स्टूडेंट्स
की सेहत का हवाले देते हुए परिसर से जंक फूड बैन किया था, वहीं
दूसरी ओर पीयू की कैंटीनों में मिलने वाला खाना भी स्टूडेंट्स के लिए सिर दर्द बना
हुआ है। मंगलवार को स्टूडेंट सेंटर पर ऐसी घटना घटी जिसने एक बार फिर से पीयू
कैंटीन और मैस में मिलने वाले खाने पर सवालिया निशान लगा दिए है । स्टूडेंट सेंटर
स्थित राज इटेरी दुकान के खाने में कीड़ा निकलने से वहां जम कर हंगामा हुआ ।
जानकारी के अनुसार हरिश नामक व्यक्ति ने राज इटेरी शॉप से खाने की थाली लगवाई
जिसमें से फ्राइड राइस से कीड़ा निकला जिसके बाद उसने जब दुकानदार से यह बात कही तो
दुकानदार ने उसके साथ गलत व्यवहार किया । पीसीआर
को किया फोन: हरिश ने इस बात पर पुलिस को कॉल की । मौके पर पहुंची पुलिस
ने दोनों की पक्षों को बुला कर मामले की जानकारी ली । जिसके बाद कई घंटें तक चले
वार्तालाप के दौर के बाद दोनों ने आपस में सुलाह की । खाने
में कीड़ा निकलने की बात हो चुकी है आम: पीयू कैंटीन और मैस में
स्टूडेंटस के लिए परोसा जा रहा खानें में कीड़े निकलने की घटना अब आम हो चुकी है।
इससे पहले भी इस तरह के कई मामलें सामने आ चुके हैं, मगर उनके बावजूद अभी तक इन
कैंटीन वालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई हैं । फाइन लगा कर कर दी जाती है खानापूर्ति: पीयू प्रशासन द्वारा इस मामलें को अभी तक गंभीरता
से नहीं लिया गया है । इस प्रकार की घटना घटित होने के बाद प्रशासन द्वारा केवल
फाइन लगा कर छोड़ दिया जाता है । फाइन लगाने के बाद भी यह सिलसिला अभी तक जारी है ।
सीसीटीवी लगावाने की उठाई थी
मांग: पंजाब
यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन पुसु ने 25 अक्तूबर को पीसू वीसी प्रो.
राजकुमार को एक मेमोरेंडम सौंपा था जिसमें होस्टलों की मैस के अलावा स्टूडेंट्स
सेंटर में बनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी । दो माह बीत जाने
के बाद भी अभी तक इस मेमोरेंडम ना तो कोई जवाब दिया गया है और ना ही इस पर कोई
कार्य हुआ हैं । सवालों
के घेरे में रहता है बनने वाला खाना: मैस और कैंटीन में बनने
वाला खाना किस प्रकार से बन रहा है और कैसी जगह बन रहा है । यह बात हमेशा से ही
सवालों के घेरे में रही हैं । अगर खाना बनाने वाली जगह पर सीसीटीवी लगा होगा तो
पता चल सकता है कि खाना बनाने के मामले में कोई भी लापरवाहीं नहीं बरती जा रही है ।
कोट.... इस
विषय में मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है । इसके अलावा जिस व्यक्ति के खाने में
कीड़ा निकला है वह छात्र नहीं था । अगर छात्र होता तो वह इसकी शिकायत चीफ
सिक्योरिटी को देता । हमने पहले भी फाइन
लगाए है और हमारे द्वारा गठित टीम निरिक्षण करती रहती है । प्रो. इनामुअल नाहर, डीन
स्टूडेंट वेलफेयर (डी.एस.डब्ल्यू मैन), पंजाब यूनिवर्सिटी.
No comments:
Post a Comment