पार्टी के आई टी विभाग ने भी चुनाव को लेकर कसी कमर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के जिला नं. 3 के आई.टी.
विभाग की बैठक पार्टी कार्यालय कमलम में हुई । बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
बैठक की अध्यक्षता विभाग के प्रदेश संयोजक दीपक मल्होत्रा ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष देवी सिंह, प्रदेश सह-संयोजक राहुल शर्मा व अभिषेक शर्मा, जिला आई.टी.
संयोजक रोहित सेठी, विक्रम सेठी, नरिन्द्र पाल उपस्थित थे । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव निकट हैं और पार्टी ने युद्धस्तर पर तैयारियाँ कर ली है। चुनाव में आई.टी.
विभाग व सोशल मीडिया का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके माध्यम से लोगों की विचारधारा में बदलाव लाया जा सकता है और बैठे-बैठे आसानी से प्रचार किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाया और प्रत्येक कार्यकर्ता को एक जुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बीच जाकर पार्टी की साढ़े चार वर्षों में किए गए विकास के कार्यों व उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक बताना है। उन्होंने कहा कि जहाँ भी चर्चा का मौका मिले लोगों के साथ चर्चा करें और स्थानीय लोगों को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात कहें । विभाग के प्रदेश संयोजक दीपक मल्होत्रा ने बताया कि सूचना और सम्पर्क विभाग के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न तकनीति कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा नमो एप्प, डिजीटल इंडिया, डिजीटल डोनेशन और सोशल मीडिया के बारे में बताया । इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, नरिन्द्र पाल सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, राहुल कुमार, सचिन कुमार, तनुज, करन,
जसपिन्द्र, लव कुमार, अनुराग दत्त, संकेत बक्शी, राहुल सिंह हुडा, सुखन्द्रि सिंह, वैभव वर्मा अमित कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment