Wednesday 5 December 2018

NT24 News : नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों पर पड़ेगा गहरा असर..............


नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनों पर पड़ेगा गहरा असर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
रेलवे मंत्रालय द्वारा पूरे देश में रेल ट्रैक की नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहे है। इस कड़ी में शुक्रवार को डोडाखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से रद्द/रोककर चलाना/समय पुनर्निर्धारित किया गया है। जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपने सफर के समय और साधन में बदलाव करने पड़ेंगे। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर नए पैनल लगाने के लिए डोडाखेड़ी स्टेशन पर 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से  शाम 4 बजे तक 6 घंटे का यातायात ब्लॉक लिया जायेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी:- 7 दिसंबर को चलने वाली 74994/74993 अंबाला-कुरूक्षेत्र-अंबाला पैसेंजर रद्द रहेगी। इसके अलावा 7 दिसंबर को चलने वाली 19718 चंडीगढ-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चंडीगढ से दोपहर 01.00 बजे के स्थान पर दोपहर 02.30 बजे चलेगी । वहीं 6 दिसंबर को चलने वाली 12715 नादेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को 90 मिनट और 14673 जयनगर-अमृतसर शहदी एक्सप्रेस को मार्ग में 1 घंटा 50 मिनट रोककर चलाया जाएगा। 7 दिसंबर को चलने वाली 22430 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन सुपर फास्ट को 1 घंटा 50 मिनट तथा 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा ।


No comments: