Wednesday 5 December 2018

NT24 News : गुरू नानक की शिक्षा पर चलकर मिलेगी सफलता:- वीसी प्रो. राजकुमार

गुरू नानक सिख स्टडीज पर आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ गुरू नानक सिख स्टडीज द्वारा बुधवार से दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का आयोजन चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है । सेमीनार के आयोजन करने का उद्धेश्य गुरू नानक द्वारा दिए गए संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाना है । गुरू नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर इसका आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुरू की शिक्षा और ज्ञान से रूबरू करवाया जा सके । इस अवसर पर पीयू वीसी प्रो. राजकुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उनके साथ शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने सभी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया । पंजाबी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह द्वारा लिखी गई दो पुस्तकों कोंट्रीब्यूशन ऑफ गुरू गोबिंद सिंह टू इंडियन सोसाइटी एंड कल्चर और गुरू गोबिंद सिंह काव गुणगाण का भी विमोचन किया गया । अपने संबोधन में वीसी प्रो. राजकुमार ने बताया कि गुरू नानक द्वारा दी गई शिक्षा को जीवन में अपनाने की जरूरत है । उनके द्वारा गई शिक्षा पर अमल करके हम सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते है । वहीं पीयू प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र सेमीनार में मौजूद रहे ।


No comments: