सोशलाइट का स्टार्टअप 'स्टाइलश ' -
ट्राईसिटी वासियों को मिलेंगे अच्छे ऑफर
रीजन एवं भारत में पहली बार 'स्टाइलश ' का अनावरण - एंटी एजिंग कोरियाई स्टेम सेल स्प्रे थेरेपी की पेशकश
'स्टाइलश ' यूनिसेक्स वैलनेस सैलून का उद्घाटन, संपूर्ण ब्राइडल
मेकअप केवल 15 मिनट में
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
सौंदर्य, स्किनकेयर और मेकअप संबंधी
नवीनतम रिसर्च और सफलता की चाह में, शहर की सोशलाइट शालू
स्वानी दक्षिण कोरिया पहुंच गयीं, जहां उन्हें पारंपरिक और
प्रामाणिक सौंदर्य व वैलनेस थेरेपी की जानकारी मिली । इसे उन्होंने खुद पर आजमाया
और शानदार नतीजे मिले । इससे उन्हें इस ज्ञान के आधार पर चंडीगढ़ में एक स्टार्टअप
शुरू करने की प्रेरणा मिली। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने स्टायलश ' यूनिसेक्स वैलनेस सैलून शुरू किया । प्रसिद्ध एवं पुरस्कार विजेता मेकअप
आर्टिस्ट परवीन भी उनके साथ आ गयीं । उल्लेखनीय है कि परवीन ने 17 वर्षों के दौरान 50,000 से अधिक दुल्हनों का मेकअप
किया है और एक दिन में 100 दुल्हनों तक का मेकओवर किया है ।
दोनों संस्थापकों ने स्टूडियो के उद्घाटन के मौके पर मीडिया के लिए एक प्रीव्यू का
आयोजन किया । 'एंटी एजिंग की पुरानी तकनीकें अब नहीं
चलतीं । हम त्वचा की समस्याओं को जड़ से दूर करते हैं, और
अपने बुटीक पर स्टेम सेल स्प्रे थेरेपी का प्रयोग करते हैं । प्राकृतिक कोरियाई
तकनीक में रीजेनरेटेड स्टेम सेल्स का उपयोग होता है और बुढ़ापे को रोकने के लिए
लिम्फ नोड्स को सक्रिय किया जाता है । हम ट्राईसिटी में पहली बार माइक्रोब्लेडिंग
लेकर आये हैं, जिसमें भौहों को स्थायी तौर पर चौड़ा किया
जाता है, जिसके लिए परवीन ने एक इंटरनेशनल ट्रेनिंग ली है ।
हम आपको स्थायी मिंक आई लैश एक्सटेंशन दे सकते हैं । हमारे पास ऑर्गेनिक पेडीक्योर
और मैनीक्योर भी है, '

No comments:
Post a Comment