उत्तर भारत के पहले गांधी
संग्रहालय का हुआ उद्घाटन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
उत्तर भारत का पहले गांधी संग्रहालय का गांधी स्मारक भवन, सैक्टर
16 में पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रषासक वी.पी.सिंह बदनौर ने 02.10.2018 को
गांधी जयन्ती के षुभ अवसर पर उद्घाटन किया। राज्यपाल ने गांधी जी की प्रतिमा पर
माल्यार्पण भी किया और पौधा भी लगाया। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों
में उच्च अधिकारी, गांधी स्मारक निधि के पदाधिकारी व समाज सेवक उपस्थित थे जिनमें
चंडीगढ़ के मेयर देवेष मोदगिल, राज्यपाल के सचिव, जे.एम.बालामुरगन, के.के.षारदा,
अध्यक्ष गांधी स्मारक निधि, डा. देवराज त्यागी, प्रेम विज, राकेष पोपली, नलिन
आचार्य, आदि भी उपस्थित थे । इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल बदनौर ने कहा कि
महात्मा गांधी जी अपने अद्वितीय योगदान के लिए राष्ट्रपिता बने। लाल बहादुर
षास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने गांधी
संग्रहालय के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर ब्ल्यू बर्ड स्कूल
के बच्चों तथा बी.डी.शर्मा ने गांधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये । राज्यपाल ने
संग्रहालय की स्थापना में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए
षारदा ने कहा कि यह संग्रहालय दिल्ली के बाद पहला संग्रहालय है। इसमें गांधी जी के
जीवन पर चित्र और उनके आज़ादी के आंदोलन को दर्षाया गया है। इस संग्रहालय में जेल
भी बनाई गई है जो मुख्य आर्कषण है। संग्रहालय में फोन भी लगाये गए हैं जिसको उठाते
ही गांधीजी का संदेष सुनाई देगा जो युवकों को उत्साहित करेगा ।
No comments:
Post a Comment