Tuesday 2 October 2018

आटे दी चिड़ी का पहला गीत “ब्लड विच तू” रोमांस और भंगड़े का है मिश्रण


आटे दी चिड़ी का पहला गीत “ब्लड विच तू” रोमांस और भंगड़े का है मिश्रण
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
गीत हमारी फिल्मों का ख़ास हिस्सा होते हैं। यह कभी कभी दर्शकों को कहानी के साथ जोड़ते हैं और फिल्म रिलीज़ होने से पहले दर्शकों का उत्शाह भी बढ़ाते हैं। इसी तरह का उत्शाह पैदा करने के लिए साल की सब से ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार किए जाने वाली फिल्म आटे दी चिड़ी का पहला गीत रिलीज़ हो चुका है जिसका नाम है @ब्लड विच तू@।इस गीत के बोल लिखे हैं फिल्म के मुख्य अदाकार अमृत मान ने जिन्होंने इस गीत को अपनी आवाज़ भी दी है।ब्लड विच तू को संगीत दिया है पंजाबी संगीत जगत के बहुत ही नामचीन म्यूजिक डायरेक्टर दीप जंडू ने । इस गीत की वीडियो को बहुत ही अच्छे से फिल्माया गया है । यह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे । इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है । इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है तेग प्रोडक्शंस के चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ नेयह फिल्म अपनी घोषणा से ही ख़बरों का हिस्सा रही है। इसका कारण है नीरू बाजवा और अमृत मान की जोड़ी जो कि पहली बार रुपहले परदे पर एक साथ दिखाई देंगे । इस प्रतिभावान जोड़ी के साथ ही फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं जैसे कि अनुभवी अभिनेता सरदार सोही, गुरप्रीत घुग्गी, बीएन शर्मा, करमजीत अनमोल, निर्मल ऋषि, हार्बी सांघा, निशा बानो, प्रीतो साहनी, दिलावर सिद्धू, प्रकाश जादू और अनमोल वर्मा। रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, आटे दी चिड़ी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें पंजाब के कई मुद्दों को कोमलता से हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं हैरी भट्टी और इसकी कहानी लिखी है राजू वर्मा ने। यह फिल्म तेग प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है। इसकी शूटिंग पंजाब और कनाडा में की गई है।जी आर एस(कैलगरी, कनाडा) इस फिल्म के सह निर्माता हैं । गायक और गीतकार अमृत मान ने कहा,"मैं पहले भी कई गीतों के लिए अपनी आवाज़ दी है पर एक हीरो के रूप में अपने किरदार को अपनी ही आवाज़ देना मेरे लिए बहुत ही अध्भुत अनुभव रहा जिसको शब्दों में ब्यान  नहीं किया जा सकता। यह गीत मेरे लिए बहुत ही अलग है जैसे कि इस गीत के बोल भी मैंने ही लिखे हैं इस लिए मैंने कोशिश की है कि यह गीत फिल्म की कहानी के साथ जुड़ें

      इस गीत की शूटिंग के दौरान बहुत ही मज़ा आया । मैंने और पूरी स्टार कास्ट ने इस गीत को फिल्माते समय बहुत ही मस्ती की। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस गीत में मेरी और नीरू बाजवा की केमिस्ट्री को पसंद करेंगे।" म्यूजिक डायरेक्टर दीप जंडू ने कहा,"मैंने अमृत मान के साथ पहले भी बहुत काम किया है पर ब्लड विच तू बहुत ही ख़ास है। इस गीत में फिल्म के सारे रंग मौजूद हैं। मैंने पहले भी पंजाबी फिल्मों के लिए गानों को संगीत दिया है पर इस बार का अनुभव और भी बेहतरीन रहा। दर्शक इस गीत को इसके अलग होने की वजह से पसंद करेंगे।" फिल्म की मुख्य अदाकारा नीरू बाजवा ने कहा,"ब्लड विच तू एक ऐसा गीत है जो दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर करेगा।दीप जंडू ने इस गीत को लाजवाब संगीत दिया है। दर्शक इस गीत को यकीनन पसंद करेंगे।" फिल्म के प्रोडूसर चरनजीत सिंह वालिआ और तेगबीर सिंह वालिआ ने कहा, "जैसे कि फिल्म के रिलीज़ होने में कुछ ही दिन बाकी हैं तो हम बहुत ही उत्सुक हैं। हाल ही में इसके पहले गीत की रिलीज़ और दर्शकों से मिल रहे प्यार ने हमारा उत्शाह और भी बड़ा दिया है। जैसे की अभी तक सिर्फ एक ही गीत रिलीज़ हुआ है पर आटे दी चिड़ी का पूरा संगीत एल्बम बहुत ही अच्छा है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसको खूब पसंद करेंगे।" आटे दी चिड़ी को पूरे विश्वभर में मुनीश साहनी की कम्पनी ओमजी ग्रुप वितरित करेगी ।  

No comments: