गाँधी एवम शास्त्री जयंती
पर रक्तदान शिविर का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
महात्मा
गाँधी एवम स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर ग्राम मौलीजागरा
जी.एन होली हार्ट पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ मे शहीद भगत सिंह यूथ
क्लब के तरफ़ से देश के दोनो महानायक के याद मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
।जिसमे एस.एस तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ,अध्यक्ष पूर्वांचल
विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ सम्मानीय अतिथि के नाते वहाँ पर पहुँचे । एवम
मौलीजागरा थाना प्रभारी श्री बलजीत सिंह भी मौके पर पहुँचे जिसमे यूथ क्लब
के सदस्यों ने उनका स्वागत किया एवम रक्तदानियो का हौसला बढ़ाया ।यूथ क्लब के
अध्यक्ष सरदार बलकार सिंह विक्टर ने इस मौके पर एस.एस तिवारी को सम्मानित किया ।
एवम एस.एस तिवारी ने कहा की शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ग्राम मौलीजागरा चंडीगढ़ ने
बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है । देश के वीर जवानो को बराबर याद करके युवाओं को
सही दिशा दिखा रहे है । इस मौके पर काफ़ी संख्या मे युवाओं ने रक्तदान किया । एवम
शशि शंकर तिवारी ने पूरी टीम को सराहना करते हुए कहा की आप लोग देश धर्म एवम समाज
के लिये जो कार्य कर रहे है । वो काबिले तारीफ़ है क्योंकि आज कल ज्यादा करके युवा
जो देश के लिये सब कूछ न्यौछावर कर गये वह उन्ही को याद नही कर रहे है । जो बहुत
ही सोचने का विषय है ।एवम तिवारी ने उम्मीद जताई की इस संस्था मे l ज्यादा से
ज्यादा युवा जोड़कर देश के लिये काम करते रहेंगे । एवम इस मौके पर गाँव के सरपंच
ठाकुर हरेंद्र भी शामिल थे ।
इस मौके पर सम्मानित
व्यक्तियों मे उपस्थित सरदार हरभजन सिंह ,सरदार बलकार सिंह सड़वाडा ,प्रिन्सिपल
जी.एन होली हार्ट पब्लिक स्कूल ,अरुण कुमार जिला महामंत्री कॉंग्रेस ,भारत विकास
परिषद के जिला अध्यक्ष विजय गर्ग ,रमेश कुमार ,संजीत कुमार ,कॉंग्रेस के ग्रामीण
ब्लॉक अध्यक्ष गुरदीप सिंह इत्यादि काफ़ी लोग उपस्थित हुए । एवम इस
मौके पर एस.एस तिवारी ने रक्तदानियो को हौसला बढ़ाते हुए उनको सम्मानित किया जिसमे
विशाल कटारिया इत्यादि काफ़ी संख्या मे लोगों ने रक्तदान किया ।
No comments:
Post a Comment