नसीब जाखड़ बने चंडीगढ़
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष
चंडीगढ़
नवनियुक्त चंडीगढ़ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष
नसीब जाखड़ ने अपनी नियुक्ति पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा
रेड्डी और हरियाणा इंटक के अध्यक्ष अमित यादव दिल्ली के अध्यक्ष जिले सिंह समेत
इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चंडीगढ़ के सभी संगठनों का धन्यवाद किया और नसीब
जाखड़ ने कहा कि इंटक संगठन देश की बारह ट्रेड यूनियनों में सबसे बड़ा संगठन है
जिसके पूरे भारत में तीन करोड़ 33 लाख में सदस्यता है और जाखड़ नें कहा कि जो संगठन
ने जिम्मेवारी सौंपी है उसे ईमानदारी और मेहनत से काम करते हुए हजारों मजदूर और
कर्मचारियों की मांग सरकार और अधिकारियों तक पहुंचा कर सभी वर्गों का हक दिलाने का
काम करेंगे क्योंकि आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार की नीतियों से परेशान होकर
धरने प्रदर्शन ना कर रहा हो। कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा सुप्रीम
कोर्ट के निर्णय अनुसार समान काम समान वेतन नहीं दिया जा रहा ।आउटसोर्सिंग ठेका
प्रथा बंद नहीं हो रही और चंडीगढ़ में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का
निजीकरण करके प्राइवेट कंपनी के हाथों में दिया जा रहा है इन सभी वर्गों के हक की
लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष करेंगे और सभी संगठनों से अपील की कि इंटक संगठन के साथ
मिलकर काम करें ।
No comments:
Post a Comment