गांधी
जी के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों को अपनाना जरूरी: राजेंद्र राणा
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आज पंजाब
विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में गांधियन स्टडीज डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम
में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने
संबोधन में कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए उनके आदर्शों व
विचारधारा को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश और विश्व में अशांति का
जो वातावरण है , उससे मुक्ति का एक ही विकल्प है और वह है गांधी दर्शन। उन्होंने
कहा अपने आदर्शों और अहिंसा के संदेश के चलते दुनियाभर में आज भी गांधी जी एक महान
सख्शियत के तौर पर याद किये जाते हैं।उन्होंने देश को गुलामी की बेड़ियों से
मुक्ति दिलाने से लेकर देश में भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने के लिये लोगों को
प्रेरित किया था और आज भी देशवासियों के दिलों में उनके प्रति अपार श्रद्धा है।
उन्होंने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम
उनके दिखाए मार्ग पर चलें और उनके आदर्शों पर अमल करें। विधायक राजेंद्र राणा ने
कहा कि गांधी जी एक विलक्षण शख्सियत के मालिक थे और उन्होंने एक बार यह कहा था कि
- कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते और क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके
चरित्र से होती है। उन्होंने कहा कि वह गांधीजी के इस कथन को अपने जीवन का मूल
मंत्र मानते हैं कि अपने आपको को जीवन में ढूंढ़ना है तो लोगों की मदद में खो जाओ।
उनके इस मूल मंत्र को आधार बनाकर उनकी एनजीओ सर्व कल्याणकारी संस्था पीड़ित मानवता
की सेवा में दिन रात तत्पर है। राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति उनके लिए बाद में
है , पहले जनसेवा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर हरियाणा के
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरजीत सिंह, पंजाब विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर शंकर झा,
वरिष्ठ पत्रकार राज वशिष्ठ व गांधियन स्टडीज विभाग की अध्यक्षा डॉ आशु ने भी अपने
विचार रखे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर किरण चौहान व
पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चंदन राणा सहित बड़ी संख्या में
गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने
गांधियन स्टडीज विभाग द्वारा गांधी जयंती पर करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के
विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर
विधायक राजेंद्र राणा का पुष्प गुच्छ भेंट करके बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
No comments:
Post a Comment