Tuesday 12 February 2019

NT24 News : “रब दा रेडियो” का पहला टीज़र हुआ रिलीज़...........

रब दा रेडियो का पहला टीज़र हुआ रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
किसी भी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बनाना हिट फिल्म बनाने एक आज़माया हुआ फॉर्मूला है । पर आजकल के ट्रेंड को देखें तो सीक्वल फिल्में पिछली कहानी से कुछ अलग कॉन्सेप्ट लेकर बनाई जा रही हैं । इस चलन को तोड़ते हुए, पिछली कहानी जहाँ खत्म हुई थी वहीं से आगे का किस्सा शुरू करते हुए, तरसेम जस्सड़ और सिम्मी चहल की 2018 की हिट फिल्म रब दा रेडियोतैयार है सीक्वल रब दा रेडियोके साथ । इस लीड जोड़ी के साथ “ रब दा रेडियो”  में बीएन शर्मा, अवतार गिल, निर्मल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी सांघा, गुरप्रीत भंगू, शिवेंद्र महाल, सुनीता धीर, तानिया और बलजिंदर कौर महत्त्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म मनप्रीत जोहल ने वेहली जनता फिल्म्स लेबल के तहत आशु मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है। इस फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है । जस्स ग्रेवाल ने फिल्म की कहानी लिखी है । फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल के अंतर्गत रिलीज़ होगा । फिल्म का टीज़र हाल ही में वेहली जनता रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ रब दा रेडियो में खत्म हुई थी । इस बार यह मनजिंदर और गुड्डी के वैवाहिक-बंधन पर आधारित होगी । फिल्म के लीड अदाकार तरसेम जस्सड़ ने कहा, “ रब दा रेडियो मेरे दिल के बहुत करीब है । उसने मुझे एक अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई । और दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया देखकर हम खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं। “रब दा रेडियो” में हमने अपनी बेहतरीन कोशिश की है कि हम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें। मुझे उम्मीद है कि हमेशा की तरह लोग मेरे काम को पसंद करेंगे । रब दा रेडियो की मुख्य अदाकारा सिम्मी चहल ने कहा, “ गुड्डी एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में ही नहीं बल्कि इंसान के रूप में भी विकसित होने में बहुत मदद की है। तो मैं इसे दोबारा रुपहले परदे पर निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। इस बार गुड्डी कुछ समझदार और परिपक्व हो गयी है पर उसकी पहले वाली मासूमियत अभी भी बरकरार है। मुझे उम्मीद है कि “रब दा रेडियो” भी लोगों के दिल में अपनी जगह ज़रूर बनाएगी । हम हमेशा ही अच्छे काम को प्रोत्साहित करने की कोशिश करते हैं। रब दा रेडियो जैसी क्लासिक फिल्म का सीक्वल बनाना कुछ जोखिम भरा हो सकता है, पर हर बार की तरह हम अपने काम और कांसेप्ट को लेकर आश्वस्त हैं। अब बस हम यही चाहते हैं कि दर्शक इसे खुली बाहों से स्वीकार करेंगे l फिल्म के निर्माता मनप्रीत जोहल और आशु मुनीश साहनी ने कहा फिल्म का विश्व वितरण मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने किया है । “रब दा रेडियो ” मार्च 2019 को रिलीज़ होगी ।

No comments: