Tuesday, 12 February 2019

NT24 News : एमसीएम में शोध एवं नैतिकता पर व्याख्यान

एमसीएम में शोध एवं नैतिकता पर व्याख्यान

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने रिसर्च एन्ड एथिक्स पर पंजाब यूनिवर्सिटी केइंग्लिश एन्ड कल्चरल स्टडीज विभाग के प्रोफ़ेसर अनिल रैना का व्याख्यान आयोजित किया। छात्राओं के शोध आधारित प्रश्नो पर केंद्रित इस व्याख्यान में प्रकृति विज्ञानसमाज विज्ञान एवं मानविकी से सम्बंधित शोध प्रविधियों की जानकारी दी गयी। प्रोफ़ेसर रैना ने पारदर्शी व्यक्ति निष्ठता एवं साहित्यिक चोरी के विरोध में बौद्धिक सत्यतता की अवधारणाओं पर प्रकाश डाला। साहित्यिक चोरी को नैतिक एवं विधि सम्मत अपराध के रूप में मानकर प्रोफ़ेसर रैना ने छात्राओं को सेल्फ प्लेजरिज्मघोस्ट राइटिंग एवं बिना अनुमति के अनुवाद करने जैसे कामों को लेकर सावधानीबरतने को कहा । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव के अनुसार इस प्रकार के प्रयासों से छात्राओं में शोध के प्रति अभिवृति जागती है क्योंकि मानव ज्ञान एवं समाज को सुयोग्यसुविक्षित करने में शोध का महत्वपूर्ण स्थान है ।

No comments: