Tuesday 12 February 2019

NT24 News : चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की होड़..........


चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की होड़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
लोकसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति हो जाएगी। नया अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों में होड़ मच गई है। पिछले सप्ताह ही हाईकमान की ओर से बरिंद्र ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटाया है । ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार किया थाजिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। इसलिए अब नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन चल रहा है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव न करवाकर हाईकमान उपाध्यक्षों में से ही नियुक्ति करने जा रहा है।ऐसे में नए अध्यक्ष पद के लिए लव कुमार और प्रिति केसरी दौड़ में सबसे आगे हैं । युवा कांग्रेस के कुल चार उपाध्यक्ष हैं । संजीव बिडला और नितिन राज चौहान भी इस समय उपाध्यक्ष हैं । युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए बरिंद्र ठाकुर सहित बाकी अन्य उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था । ठाकुर ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए थेजिस कारण इन्हें अध्यक्ष और बाकी बचे उम्मीदवारों को उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था । साल 2017 के सितंबर माह में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ था । ऐसे में अब इन उपाध्यक्षों में से ही नया अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए हाईकमान की ओर से मंथन चल रहा है । उपाध्यक्ष लव कुमार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबी के करीबी हैं । जबकि लव कुमार बाल्मीकि समुदाय से संबंध रखते हैं । जबकि प्रिति केसरी महिला नेत्री होने के साथ-साथ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरमेल केसरी की पत्नी हैं। हरमेल केसरी इस समय चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के पद पर भी तैनात हैं ।

No comments: