2/ 3 जुलाई
का ग्रहण सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा
विनय कुमार
चंडीगढ़
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद् ने इस इस वर्ष लगने वाले तीसरे ग्रहण आषाढ़ की अमावस , मंगलवार की के दिन , रात के 22-25 से लेकर 27-21 के मध्य लगने की जानकारी दी | उन्होंने आगे कहा यह खग्रास सूर्य
ग्रहण उत्तरी व दक्षिणी अमरीका, , ब्राजील, अर्जन्टीना, चिली, कोलंबिया,
पेरु तथा प्रशांत महासागर में दिखाई देगा । भारत में यह दृश्य नहीं होगा।ग्रहण आरंभ-
22.25. खग्रास- 23.32. मध्य-
24.53. खग्रास समाप्त- 26.14. ग्रहण समापन- 27.21 क्यूंकि कि यह भारत में दिखाई नहीं देगा अतः सूतक
आदि का विचार नहीं किया जाता। इसके
विपरीत 16/17
को चंद्र ग्रहण लगेगा जो भारत में दिखेगा हालांकि इस समय अधिकांश
लोग सुप्तावस्था में होंगे क्योंकि
चंद्र ग्रहण रात 25.31
से प्रातः 4.30 तक रहेगा ।
No comments:
Post a Comment