Monday 1 July 2019

NT24 News : डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टरों ने मरीजों को दिए पौधे..............

डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टरों ने मरीजों को दिए पौधे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
ओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पंचकूला में डॉक्टरों ने सोमवार को डॉक्टरों डे के मौके पर ओपीडी में आने वाले मरीजों को पौधे वितरित किए अस्पताल की ओपीडी में और अपना इलाज करवाने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों को लगभग 100 पौधे वितरित किए गए ताकि वे अपने घरों आदि के आसपास इन पौधों को लगाएं और उनका ख्याल रखें । ओजस अस्पताल के सीईओ डॉ.हरीश गुप्ता ने कहा कि हम मरीजों की सेवा करते हैं और इसके साथ ही हमें ये भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम अपनी धरती को भी पर्यावरण प्रदूषण से राहत प्रदान करें। इसलिए इस बार हमने अलग तरीके से डॉक्टर्स डे का जश्न मनाया गुप्ता ने कहा कि प्लांट ए ट्री, प्लांट ए न्यू लाइफके उद्देश्य के साथ, हमने रोगियों से इन पौधों को लगाने और उन्हें एक नया स्वस्थ जीवन देकर उन्हें पालने का अनुरोध किया। अपना उपचार करवाने के बाद जैसे उन्होंने एक नया जीवन प्राप्त किया है, वैसे ही वे एक पौधा लगाकर पर्यावरण को भी नया जीवन प्रदान करें इस मौके पर , डॉ.अनुराग शर्मा, डायरेक्टर,कार्डियोलॉजी, डॉ.वीरेंद्र सरवाल, सीनियर डायरेक्टर, सीटीवीएस, डॉ.सुरेश सिंगला, डायरेक्टर, ऑर्थोपेडिक्स और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, डॉ.वी.के.बातिश, डायरेक्टर, न्यूरोसर्जरी और डॉ.अजय गोयल, हैड, डिपार्टमेंट ऑफ नेफ्रोलॉजी ने भी मरीजों को पौधे वितरित किए
  


No comments: