Monday, 1 July 2019

NT24 News : एम सी एम महिला कॉलेज मैं तीन दिवसीय मीडिया लेखन कार्यशाला का आयोजन....


एम सी एम महिला कॉलेज मैं तीन दिवसीय मीडिया लेखन कार्यशाला का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन  हिंदी विभाग  ने कॉलेज की स्किल डेवलपमेंट समिति के तत्वाधान तीन दिवसीय मीडिया लेखन कार्यशाला का आयोजन किया।  इस कार्यशाला को संचालित करने हेतु मुख्य वक्ताओं में आल इंडिया रेडियो, चंडीगढ़ की प्रोग्राम एक्जेकेटिव सुश्री ऋतू संधू ; दूरदर्शन चंडीगढ़ के के टी वी विश्लेषक श्री मुकेश राजपूत एवं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह आमंत्रित थे।  मीडिया किस प्रकार पारिवारिक रिश्तों के समीकरण, राजनितिक रणनीतियों के उतार चढ़ाव व ग्राहकों के मन-मस्तिष्क को प्रभावित करता है तथा इसके लिए लेखन की अपनी चुनौतियों और सीमायें कैसे हर प्रकार की सवाधानी की अपेक्षाएं रखती हैं - वक्ताओं ने रेडियो, टी वी और प्रिंट मीडिया के सन्दर्भ में इसी तथ्य को सरल एवं बोधगम्य ढंग से छात्राओं को बताया।  छात्राओं ने अपनी हर जिज्ञासा को साँझा किया व् विषय विशेषज्ञों ने रोजमर्रा के जीवन से उदाहरण दे-देकर उनका रोचक ढंग से समाधान किया।  समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने मीडिया, आकाशवाणी, जनसंचार माध्यमों में हिंदी के महत्व पर चर्चा करते हुए वैश्वीकरण के इस युग में अनंत सूचनाओं के सम्प्रेषण की जानकारी प्रदान करने के इस प्रयास की सराहना की । 

No comments: