सीटीयू यूनियन चुनाव में शेर पार्टी ने 237 वोटों से जीत की हासिल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सीटीयू यूनियन के चुनाव के लिए कल हुए मतदान के सम्पन होने के बाद आज प्रात: मतगणना हुई जिसमें शेर पार्टी को विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी कृष्णलाल मालिक व सीनियर असिस्टेंट हरनेक सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1699 वोटें पड़ीं जिनमें से 34 वोटें रद्द कर दी गयीं व 1665 वोटें वैध पायीं गयीं। शेर चुनाव चिन्ह वाली चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से प्रधान, उपप्रधान, महासचिव व खजांची के चारों पदों हेतु क्रमश: हरजिंदर सिंह, संजय कुमार, सोहन सिंह व हरदीप सिंह ने चुनाव लड़ा व इनके पैनल को 951 वोटें पड़ीं जबकि इंजन चुनाव चिन्ह वाली सीटीयू वर्कर्स यूनियन की ओर से उक्त पदों हेतु लिए चुनाव मैदान में उतरे सतिंदर सिंह, जोगिन्दर सिंह, बलजीत सिंह व ओम प्रकाश के पैनल को 714 वोटें हासिल हुई। इस प्रकार शेर पार्टी ने 237 वोटों से जीत हासिल की। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक तय होने पर चुनाव अधिकारियों ने सभी का धन्यवाद किया। जीत हासिल करने के बाद शेर पार्टी के प्रधान ने इस जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि उनके पैनल द्वारा सीटीयू कर्मियों के हितों के लिए कराये गए कामों के कारण ये जीत हासिल हुई है व आगे भी वे अपने साथियों सहित कर्मियों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। यहां ये उल्लेखनीय है कि शेर पार्टी पिछले दो बार से लगातार जीत हासिल कर रही थी व इस बार इस पैनल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट-ट्रिक लगाई है।
No comments:
Post a Comment