भाजपा
द्वारा सैक्टर 40में चाय पे चर्चा का कार्यक्रम का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी
चण्डीगढ़ के मंडल नं. 9 के सैक्टर 40 के मकान नं. 543/2, में
चाय पे चर्चा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष
संजय टंडन ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में उनके साथ मीडिया विभाग के
इंचार्ज व मंडल नं. 9 के चुनाव प्रभारी रविन्द्र
पठानिया, मंडल
अध्यक्ष संजीव ग्रोवर और स्थानीय लोगों व बुद्धिजीवि एवं प्रभावशाली व्यक्यिों
द्वारा भाग लिया गया । चाय पे चर्चा करते हुए संजय टंडन ने उपस्थित लोगों से केन्द्र में
मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 130 से भी अधिक जनकल्याण कारी योजनाओं को शुरू किया । जिनमें जन-धन योजना, मुद्रा
योजना, किसान
पेंशन योजना, स्वच्छ
भारत अभियान, प्रधानमंत्री
जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री
आवास योजना, आयुष्मान
भारत आदि मुख्य हैं जिनसे लोगों को बेहताशा फायदा मिल रहा है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को
आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ मोदी जी की निर्णायक व सबका साथ सबका विकास
करने वाली सरकार, स्वच्छ
छवि वाली सरकार, ऐसी
सरकार जिस के ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप न लगा हो, ऐसे ईमानदार प्रधानमंत्री जिन्होंने देश के विकास के लिए 18 घण्टे से भी अधिक प्रतिदिन देश सेवा की हो, जिसने
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को ख्याती प्राप्त करवाई ऐसे सोच की रकार और उसके
ईमानदार प्रधानमंत्री पर बेबुनियाद भ्रष्टाचार के मिथ्य आरोप लगाना हास्यस्पध है । उन्होंने कहा कि देश की जनता
भलिभांति जानती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ठोस निर्णयों का ही यह परिणाम
है कि देश में आतंकवाद को करारा जवाब दिया गया। पाकिस्तान की कायराना हरकत का बदला
उनके घर के भीतर छूपे आतंकियों को चुन-चुन कर मार कर लिया और सर्जिकल स्ट्राईक
करके देश की शाक को ओर बढाया ।
No comments:
Post a Comment