एशले रिबेलो ने डिजाइनर स्टूडेंट
को फैशन ग्लैमरस की बारीकियों की जानकरी दी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बॉलीवुड के स्टार डिजाइनर और सुपरस्टार सलमान
खान के एक्सक्लूसिव स्टाइलिस्ट एशले रिबेलो आज आईनिफ्ड चंडीगढ़ में पहुंचे और
उन्होंने इंस्टीट्यूट में एक स्टाईलिंग वर्कशॉप का संचालन किया । इस वर्कशॉप में
उन्होंने स्टूडेंट्स को फैशन डिजाइन का आर्ट सखाया । बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुलतान’
में सलमान खान के लुक के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए
स्टारडस्ट अवार्ड के विजेता एशले ने 60 से अधिक भारतीय और
इंटरनेशनल फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूट डिजाइन किए हैं, जिनमें
बालीवुड की कई हिट फिल्में भी शामिल हैं जैसे कि टाइगर जिंदा है, बजरंग भाईजान, दबंग । उन्होंने खूबसूरत ऐश्वर्या राय,
बोल्ड कैटरीना कैफ, खूबसूरत असिन और सौम्य
तब्बू , शाहरुख खान, सलमान खान,
आमिर खान, शाहिद कपूर और इमरान खान के लिए भी
कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है । रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के लिए भी उनकी स्टाइलिंग कर
चुके हैं। सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ एशले का मुंबई में एक स्टोर ‘अक्जाई’ भी है । स्टार डिजाइनर और आईनिफ्ड मेंटर
एशले रिबेलो ने आईनिफ्ड के स्टूडेंट्स के साथ ‘भारत’ जैसे अपने प्रोजेक्ट्स के डिजाइनों की जटिलताओं को साझा किया । आईनिफ्ड
स्टूडेंट डिजाइनरों ने ‘भारत’ के लिए
मेंटर एशले रिबेलो की भी सहायता की । आईनिफ्ड चंडीगढ़ में डिजाइन स्टूडेंट्स की
प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि ‘‘यह न केवल
आईनिफ्ड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि युवा एवं उभरते डिजाइनरों
ने लंदन फैशन वीक में लगातार छह सेशन में भी अपनी पहचान बनाई है । इसके साथ ही वे
दुनिया के प्रमुख फैशन वीक न्यूयॉर्क फैशन वीक में लगातार 3 सीजन
से अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं । वर्कशॉप के दौरान एशले रिबेलो ने युवा
डिजाइनरों के साथ उपयोगी टिप्स साझा किया और फैशन डिजाइनरों की ग्लैमरस दुनिया की
बारीकियों को स्टूडेंट डिजाइनरों के साथ साझा किया ।
No comments:
Post a Comment