Wednesday, 27 March 2019

NT24 News : विस्तृत रेंज के साथ आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च......................

कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज के साथ आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आसुस इंडिया ने चंडीगढ़ में अपना अत्याधुनिक नया स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। नया आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर हार्डवेयर की विस्तृत रेंज के साथ तैयार हैजिसमें ब्रांड के प्रमुख उत्पाद जैसे कि वीवोबुकजेनबुकजेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप शामिल हैं। ब्रांड का नया स्टोर शॉप नंबर 44, सेक्टर 20 सीचंडीगढ़ - 160020 में है।नया स्टोर लॉन्च विभिन्न मार्केट टियर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के डिजाइन किये गये आसुस की सोच का हिस्सा हैजिसके लिए आसुस इस वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 100 स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। नवीनतम आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर चंडीगढ़ के कमर्शियल और व्यवसायिक जिले में स्थित है। यह स्टोर पयोग कर्ताओं को ब्रांड के नवीनतम और प्रमुख प्रॉडक्ट्स तक आसान पहुंच प्रदान करेगा। इच्छुक ग्राहक स्टोर में आकर वीवोबुकजेनबुकजेनबुक-फ्लिप और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स(आरओजी) लैपटॉप सहित आसुस के नवीनतम प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं।स्टोर लॉन्च के बारे में बताते हुएअर्नोल्ड सुबिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर (पीसी एंड आरओजी)आसुस इंडिया ने कहा कि हम चंडीगढ़पंजाब में आसुस स्टोर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। नए स्टोर लॉन्च के साथहमने इस वित्त वर्ष के समापन से पहले 100 नए स्टोर खोलने की अपनी सोच पर सफलतापूर्वक काम किया है। आसुस इंडस्ट्री और ग्राहकों को भविष्य की तकनीक का अनुभव देने के लिए रिटेल टेक्नोलॉजी को फिर से मजबूत कर रहा है। इच्छुक उपयोगकर्ता स्टोर में आकर आसुस के नवीनतम और अत्याधुनिक प्रॉडक्ट्स को देख-समझ सकते हैं।  आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स के अलावाआसुस रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे अन्य बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर के जरिये भी ग्राहकों से मजबूत संपर्क बनाता है। इसके रिटेल नेटवर्क में भारत में 600 जिलों में फैले हजारों रिसेलर्स भी शामिल हैं। इसके अलावाआसुस की ऑनसाइट सर्विस भारत में 20,000 से अधिक डाक पिनकोड क्षेत्रों को कवर करती है। ऑफलाइन कनेक्ट के अलावाआसुस ने सक्रिय रूप से पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर उन महत्वाकांक्षी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए काम किया है ।


No comments: