Wednesday, 27 March 2019

NT24 News : जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के ..................

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के शिष्टमंडल ने पंजाब विश्वविद्यालय का किया दौरा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय से अध्यापकों एवं 16 विद्यार्थियों के शिष्टमंडल ने आज पंजाब विश्वविद्यालय का दौरा किया । इस शिष्टमंडल मंडल का नेतृत्व हिंदी विभागजम्मू केंद्रीय वि. वि. के अध्यापक डॉ. अरविंद यादव और डॉ. वंदना शर्मा ने किया। जिनका स्वागत पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में किया गया । विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित "ओपन माइक " कार्यक्रम में दोनों विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने अपने अनुभवों को आपस में सांझा किया। साथ ही विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने हिंदी और डोगरी भाषा में कविता पाठगायनबोलियांगज़ल इत्यादि के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । इनमें अलका कल्याणदिनेश कुमारनिर्मलाकु. उषाअनुजराहुलअजय मौर्यासुनीलप्रीतिपिंकी एवं जम्मू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी निशा देवीराधा रूकवालमुनीषा शर्माकिरण ज्योतिकोमल शर्मासिमरनअनुराधारूजु देवीपूनममुनीषा देवीमोनिका देवीनैनसी जसरोलियामीषिका गुप्ताकविता देवी शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी मनजिंदर कौर ने किया। शिष्ट मंडल को विभाग की ओर से उपहार में पुस्तकें प्रदान की गईं ।  बाद में प्रतिनिधि मंडल ने डी यू आई प्रो. शंकरजी झाएस वी सी प्रो.देवेन्द्र सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. अश्वनी काल से भी मुलाकात की। उन्होंने ए सी जोशी पुस्तकालयस्टूडेंट सेंटर और गांधी भवन का भी भ्रमण किया । आज के कार्यक्रम में प्रो. नीरजा सूद. प्रो. बैजनाथ प्रसादप्रो. सत्यपाल सहगल और डा. अशोक कुमार भी उपस्थित रहे ।

No comments: