Wednesday 27 March 2019

NT24 News : स्नैपडील लेकर आया भारत का बाजार अब ऑनलाईन

स्नैपडील लेकर आया भारत का बाजार अब ऑनलाईन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
जो बाजार में मिलता है वह घर में मिले, स्नैपडील का यही प्रयास है । भारत में ऑनलाइन बाजार  तेजी से बढ़ रहा है । इन्टरनेट सस्ता होने से सेल करना आसान हुआ । इसमें इन्वेस्ट कम है इसलिए यूजर को भी सस्ता पड़ता है समय की भी बचत हुई है यह बात आज रजनीश वाही सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए  कही । उन्होंने बताया कि भारत में 800 बिलियन अमेरिकी उालर का बाजार है 2025 तक 2 ट्रिलियन डालर तक पहुंचने की उम्मीद है । अगले सात सालों मे 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो जायेगा । भारत में दस प्रतिशत रिटेल और  90 प्रतिशत रिटेल असंगठित क्षेत्र द्वारा की जाती है । पंजाब में स्नैपडील पर खेल सामग्री के सबसे बड़े विक्रेता हैं । जो पूरे देश में सेवाये देते हैं जालंधर पंजाब में  विक्रेताओं द्वारा लोकप्रिय  खेल सामग्री-पंचिंग बैग,बैडमिंटन के रैकिट स्पोर्ट शूज, हैंड रैप्स और होम जिम सैट लोग खूब खरीदते हैं । इसके अलावा  पंजाब की फुलकारी दुपटटा और अनारकली सूट, जूती ,लुधियाना की वॉच पूरे भारत में  लोकप्रिय हैं । स्नैपडील पर भारत में  500,000 से ज्यादा क्रिेता रजिस्टर्ड हैं । पंजाब में 15 हजार सेलर हैं । पंजाब में 62 प्रतिशत लोग आज गांवों में निवास करते हैं । स्नैपडील छोटे बड़े सभी  बाजारों से सामान उपलब्ध करवाते हैं । स्नैपडील कम मूल्य के बजट के फोन इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज -स्पीकर, हैडफोन, विक्रेता के ब्रांड के फैशन एवं रोजमर्रा उपयोग का सामान किचन टूल ,गेमिंग एक्सेसरीज, स्पीकर से लेकर  एस पी लैपटॉप आदि  की खरीद के लिए स्नैपडील एक विशुद्ध बाजार है ।

No comments: