Monday, 11 November 2019

NT24 News : ज़िन्दगी की अटल सच्चाई मौत को ब्यान करती फिल्म “मिट्टी दा बावा”.....

ज़िन्दगी की अटल सच्चाई मौत को ब्यान करती फिल्म मिट्टी दा बावा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सिनेमा हमेशा सबसे अच्छा माध्यम रहा है जिसने ना केवल हमारे समाज की वास्तविकता को प्रदर्शित किया है बल्कि परिस्थितियों से निपटने के लिए भी सबसे अच्छा समाधान भी प्रदान करता रहा है। पंजाबी फिल्म जगत में यथार्थवादी विषय पर कई फिल्में बनी हैं। अब अगली फिल्म जिसने इस सूची में प्रवेश किया है वह है मिटृी दा बावाफिल्म मिटृी दा बावा की पहली झलक से ऐसा लगता है कि फिल्म एक ऐसी कहानी को दर्शाएगी जिसमें कई पंजाबी रंग नजर आएंगे और फिल्म की कहानी आपको भावनाओं के रोमांचक सफर पर ले जाएगी। इस फिल्म में नछतर गिल, रज़ा मुराद, तरसेम पाल, शिविंदरा माहल, बी.एन. शर्मा, जरनैल सिंह और तेजी संधू, हरजीत वालिआ, अमृतपाल सिंह बिल्ला, लिलीपुट, बीरबल, अनुप्रिया लख्मी कालोच और कई अन्य दिग्गज कलाकार शामिल हैं।इस फिल्म को डायरेक्ट किया है के.एस. मल्होत्रा ने जिन्होनें इसे होली बसिल फिल्मस और ड्रीम्ज म्यूजिक के साथ प्रोडूस भी किया है। हरी अर्जुन और गुरमीत सिंह इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हैं। हरदेव सिंह और सरदीप सिंह ने इस फिल्म के गीत लिखे हैं। फिल्म मिटृी दा बावा प्रशांत मलिक की पेशकारी है। राजू गखड़ इस फिल्म के को-प्रोडूसर हैं। हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के स्टार कलाकारों के साथ चंडीगढ़ में फिल्म की पहली झलक, ट्रेलर और संगीत लॉन्च किया। उनके अलावा, समाज की कई मशहूर हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक के.एस. मल्होत्रा ने कहा, यह सिर्फ एक प्रवचन देने वाली फिल्म नहीं होगी बल्कि यह एक एसी फिल्म होगी जो समाज को उसका आइना दिखाएगी। फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। मैं हमेशा से कुछ ऐसा बनाना चाहता था जिसके साथ हर कोई जुड़ा हो और हम इस फिल्म को गुरु नानक देव जी के गुरुगुरु पर्व के पवित्र अवसर को समर्पित कर रहे हैं।

No comments: