पंचकूला में प्रोस्टेट क्लीनिक
लॉन्च
एन टी
24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
पंचकूला
सोमवार
को एक स्पेशल प्रोस्टेट क्लिनिक ओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पंचकूला में लॉन्च किया गया। रविवार और नेशनल हॉलिडेज को छोडक़र, क्लिनिक रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओपन रहेगा। ओजस ने प्रोस्टेट स्क्रीनिंग पैकेज की भी घोषणा की है
जिसमें पीएसए टेस्ट,अल्ट्रोनोग्राफी ऑफ प्रोस्टेट और
यूरोफ्लोमेट्री बहुत ही उपयुक्त दरों पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर डॉ अभय गुप्ता,
कंसल्टेंट यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट ने कहा कि ज्यादातर
पुरुष 55 साल की उम्र पार करने के बाद प्रोस्टेट की समस्या
से पीडि़त होने लगते हैं। उनको इस दौरान बार-बार पेशाब करने की समस्याए रात के
पेशाब में आने की संख्या में वृद्धि, बुखार और ठंड लगने के
साथ मूत्र रूकना, मूत्र या वीर्य में रक्त, पेशाब का ड्रिब्लिंग, दर्दनाक स्खलन और पीठ के निचले
हिस्से, कूल्हों, पेल्विक और मलाशय
क्षेत्रों में लगातार दर्द या कठोरता आदि विभिन्न समस्याओं का सामना करना
पड़ता है। गुप्ता ने बताया कि बढ़े हुए या खराब हो चुके प्रोस्टेट के लक्षण और
आवश्यकता पडऩे पर दवाओं और सर्जिकल इंटरवेंशन से इस समस्या का पूरी तरह से इलाज और
नियंत्रण किया जा सकता है। डॉ गुप्ता ने कहा कि कुछ मामलों में लक्षणों की अनदेखी
और इलाज न करने पर प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है। डॉ गुप्ता ने कहा कि
प्रोस्टेट-स्पेसफिक एंटीजन (पीएसए) टेस्ट हर साल , नियमित
दवा के साथ समय पर यूरोलॉजिस्ट से सलाह व जांच करवानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment