Monday, 6 July 2020

NT24 News : निजी बस ऑपरेटर यूनयिन का ऐलान, 1500 गाडि़यां चलने की उम्मीद.......

राज्य में आज से दौड़ेंगी प्राइवेट बसें, निजी बस ऑपरेटर यूनयिन का ऐलान, 1500 गाडि़यां चलने की उम्मीद 
 एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
शिमला/ चंडीगढ़ 
प्रदेश में सोमवार से निजी फ्लीट सड़कों पर उतरने जा रहा है। हालांकि फुल सीटिंग कैपेसिटी के साथ बसों के संचालन को अनुमति मिलने के बाद कुछ बसें पहले से ही रूटों पर चलनी शुरू हो गई थी, लेकिन राज्य में कम ही संख्या में बसों का संचालन हो रहा था। सोमवार से ज्यादा संख्या में बसें सड़कों पर उतरने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आवाजाही के लिए बसों की किल्लत झेल रही जनता की परेशानी कम हो सकती है। हिमाचल में निजी फ्लीट में 3300 के करीब बसें हैं। राज्य सरकार द्वारा बसों को फुल सीटिंग कैपेसिटी की अधिसूचना जारी होने के कुछ बसें रूटों पर निकल गई थी। राज्य में शनिवार तक 300 से 350 बसों का संचालन हो रहा था। रविवार को प्रदेश में 80 से 100 बसें ही चल पाई हैं, मगर सोमवार से प्रदेश में आधे निजी फ्लीट के सड़कों पर उतरने की बात कही जा रही है, जो जनता के लिए राहत भरा हो सकता है। हिमाचल निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि प्रदेश में सोमवार से आधी बसें सड़कों पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी। यानी प्रदेश में 1500 बसें सड़कों पर जनता की सुविधा के लिए तैनात मिलेगी। रमेश कमल ने कहा कि सवारियों के कम होने से अभी भी कुछ रूटों पर जनता को निजी बसें नहीं मिल पाएंगी। चूंकि जिन रूटों पर ऑपरेटरों को बसें मिल रही हैं, उन रूटों पर निजी बस ऑपरेटर बसों का संचालन कर रहे हैं। जिन रूटों पर सवारियां कम मिल रही हैं और ऑपरेटरों के तेल का खर्च नहीं निकल पा रहा है, उन रूटों पर जनता को बसें नहीं मिल पाएंगी। नहीं बढ़ाया गया किराया l निजी बस ऑपरेटर किराए में बढ़ोतरी की मांग उठा रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार द्वारा अभी तक किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है, मगर राज्य सरकार ने बसों को फुल सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलने की अनुमति प्रदान कर दी है, जिसके बाद से प्रदेश में कुछ ही निजी बसें चली थीं।

No comments: