Monday, 6 July 2020

nt24 nEWS : रामेश्वर गिरी बने AMWA के चेयरमैन .....


रामेश्वर गिरी बने AMWA के चेयरमैन 
साथ ही एसएस परवाना बने प्रधान
एन टी 24 न्यूज़ 
अजीत झा / विनय शर्मा   
मनीमाजरा
ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को माडी वाला टाऊन में वार्षिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग एसोसिएशन के संरक्षक  डा बलदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में 2020-2021 के लिए कमेटी सदस्यों के पदों की नियुक्ति की गई । इस मीटिंग में सर्व सहमति से रामेश्वर गिरी को चेयरमैन चुना गया। जबकि एसएस परवाना को र्निविरोध प्रधान , इसके साथ ही सुभाष धीमान, विजय गोयल,विजय शर्मा, रामभज शर्मा  को उप-प्रधान चुना गया। वहीं गुरबचन लाल सूद और राज कुमार सैनी को महासचिवरविकांत व्यास को सचिव , प्रदीप बागरा को सलाहकार राजीव शर्मा  व नीरज शर्मा को कानूनी सलाहकार मंजूर अहमद झूलेलाल  को कोषाध्यक्ष और  अंकित अरोड़ा व मनीष कुमार, को प्रेस सचिव बनाया गया । इस बारे में चेयरमैन रामेश्वर गिरी ने बताया कि संस्था का मकसद सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना है । देश के हालात सामान्य होने पर आल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन पहले की तरह बढ़-चढ़कर कार्य करेंगे। RWA, MHC , सेक्टर 13 की  ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर RWA, MHC के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने चण्डीगढ़ नगर निगम के डिप्टी मेयर और इलाक़ा पार्षद जगतार सिंह जग्गा का स्वागत करते हुए और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट विकास कार्यों के लिए ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया, और इस मौक़े पर एक ओपन ऐअर जिम का भी उद्घाटन किया गया ,RWA के  उपाध्यक्ष एस सी लूथरा ने निगम के बाग़वानी विभाग के जे ई , हरचंद सिंह को उनके योगदान के लिए ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया, RWA के महासचिव एस ए क़ुरैशी ने जगतार जग्गा से लम्बित पड़े हुए कार्य जैसे कि पार्कों की टो वाल , केटगरी -3 के गेरेज वाले एरिया का कंकरीट का कार्य और पार्किंग स्थल का लेवल आदि कार्य जो कि काफ़ी अरसे से पेंडिंग पड़े हैं, उनमें तेज़ी लाने का आग्रह किया , इसके जवाब में जग्गा ने बताया कि MHC में पानी की पुरानी पाइप लाइनों को बदलने के कार्य को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मंज़ूर करवा दिया है, जिसमें जल्दी काम शुरू हो जाएगा ,

No comments: