एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
शिमला / चंडीगढ़
आईजीएमसी अस्पताल में
रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब क्वारंटाइन में रह रहे
व्यक्ति की मौत हो गई। दोपहर को हुए इस मामले के बाद अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था
संभाली। आईजीएमसी के प्रिंसीपल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट नेगटिव आने
के बाद अस्पताल में मरीजों की आवाजाही खोल दी थी। दरअसल अस्पताल के मुख्य द्वार पर
थोड़ी देर के लिए मरीजों व तीमारदारों की आवाजाही रोक दी गई। हालांकि मरीज की बाद
में नेगेटिव रिपोर्ट आई तो माहौल शांत हुआ। जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटा
व्यक्ति होम क्वारंटाइन किया गया था। व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे जब
अस्पताल लाया जा रहा था, तो उसने रास्ते में ही दम तोड़
दिया। बाहरी राज्य की विजिट हिस्ट्री होने के कारण मरीज को एमर्जेंसी वार्ड न ले
जाकर ट्रायज वार्ड में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे
मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति का कोरोना का टेस्ट लिया गया। टेस्ट की रिपोर्ट आने तक
शव को दो-तीन घंटे तक ट्रायज वार्ड में ही रखा गया। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शव
पुराने ओपीडी ब्लॉक स्थित शवगृह में रखवाया गया। इसके बाद अस्पताल मरीजों की
आवाजाही शुरू करवाई गई। आइजीएमसी के प्रधानाचार्य डा. रजनीश पठानिया ने बताया कि
मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
No comments:
Post a Comment