सावन माह के शुरू होने पर एसएसओ
राजीव कुमार और दीपा दूबे ने वितरित किए तुलसी के पौधे
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ प्रदेश महिला कांग्रेस ने सावन माह के शुभ अवसर पर ,सेक्टर 15 की मार्केट मे रोपण के लिए 150 तुलसी के पौधे आमजन
को वितरित किए गए। दीपा दूबे ने कहा कि आज
से सावन शुरू हो रहा है और आज मैं भगवान शिव से प्रार्थना करती हूं की पूरे
विश्व में यह छाया हुआ करोना महामारी का
संकट जल्द खत्म हो। तुलसी एक बहुत ही पवित्र पौधा ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी औषधि
भी है और वातावरण को शुद्ध रखता है इसीलिए हर प्रांगण में तुलसी का पौधा होना
चाहिए। इसका सेवन अधिक से अधिक होना चाहिए ताकि जो हम किसी बीमारी से ग्रस्त ना हो
और जो ग्रस्त हैं उन्हें इसके सेवन से
उनको से राहत मिले। दीपा दूबे ने कहा कि सावन माह में 5000
पौधे और चंडीगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में बाटे जाएंगे। दीपा दूबे ने सेक्टर 11 के थाना
प्रभारी श्री राजीव कुमार और उनकी टीम आभार प्रकट किया उनके साथ साथ चंडीगढ़ की सभी पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद
किया जिन्होंने कोरोना महामारी मे 24 घंटे अपनी सेहत और जान
की परवाह ना करते हुए जनता की सेवा के लिए मौजूद रहे। दीपा दूबे ने ऑर्गेनिक शेयरिंग
के प्रबंधक श्री राहुल महाजन जी का
बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं उनके सौजन्य से हमें यह प्राप्त पौधे प्राप्त
हुए। दीपा दूबे ने यह भी बताया कि 7 जुलाई से चंडीगढ़ के
अलग-अलग क्षेत्रों में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की तरफ से पौधा रोपण किया जाएगा । एसएचओ
राजीव कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ महिला कांग्रेस कि अध्यक्षा दीपा दुबे की अच्छी पहल
है और हम सब इनके साथ है। आने वाले समय में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस चंडीगढ़ के
अलग-अलग वार्डों में जाकर तुलसी के पौधे वितरित करेंगी। इस मौके पर सी टी सी सी
मेंबर ममता राना चंडीगढ़ महिला कांग्रेस से रानो देवी ,ज्योति,
रामा, कांता ,गीता,
चंदा, पूजा ,सविता,
चंचल, शालू, मीनू चौहान,और अन्य महिलाएं उपस्थित थी वार्ड
नंबर 2 से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अली , विकी कनौजिया, उमेश सेठी , राजीव
प्रिंस, रोहित यादव , यश दीप, दीपक कश्यव, गंगण दीप, राकेश
चौहान , विकी चादेल, गुरुलाल, मनु दुबे, शाइनी तनेजा, संजू
शाह ,मुकेश ,और अन्य कार्यकर्ता शामिल
थे।
No comments:
Post a Comment