Monday, 6 July 2020

NT24 News : कोरोना नहीं लेकिन भीड़ से रखें परहेज : आरडी धीमान

कोरोना नहीं लेकिन भीड़ से रखें परहेज, खांसने, थूकने से वायरस फैलने का ज्यादा खतरा : आरडी धीमान
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा  
शिमला / चंडीगढ़ 
देश भर में अनलॉक को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है, जहां मसरूफियत के साथ लोग कोरोना संक्रमण प्रतिबंधों को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि याद रखना होगा लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं। इस समय हमे और अधिक सजग व सावधान रहने की आवश्यता है। उन्होंने बताया कि आर्थिक गतिविधियां और पर्यटन व्यवसाय में तेजी आते ही कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस दौर में हम स्वयं व समाज को जागरूक रहते हुए संक्रमण से बच सकते हैं। डरने या भ्रमित होने के बजाय आवश्यकता सजग-सतर्क  रहने की है। संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। इनसान के फेफड़े शरीर में वह जगह हैं, जहां से ऑक्सीजन शरीर में पहुंचना शुरू होता है, जबकि कार्बन डाईऑक्साइड शरीर से बाहर निकलता है, लेकिन कोरोना के बनाए छोटे-छोटे एयरसैक में पानी जमने लगता है और इस कारण आपको सांस लेने में तकलीफ होती है और आप लंबी सांस नहीं ले पाते। ऐसे में मरीज को वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है। आरडी धीमान ने जनसाधारण से आह्वान किया कि एक मीटर के फासले को बरकरार रखते हुए परस्पर सामाजिक दूरी के सिद्धांत को बनाए रखें।

No comments: