हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का किया निरिक्षण
इंजिनियर-इन-चीफ
को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक कार्य पूरा करने के दिए
निर्देश
पंचकूला
हरियाणा
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने
आज पिंजौर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) पर 10 करोड रूपये की लागत
से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का निरिक्षण किया। गुप्ता ने लोक
निर्माण विभाग के इंजिनियर-इन-चीफ को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च, 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस
अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती व नगर परिषद कालका के
चैयरमेन कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे। गुप्ता ने कहा कि उन्होने कल ही चंडीगढ
में संबधित उच्च अधिकारियो की आयोजित हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी और लोगों
की सुविधा को देखते हुए इस सर्विस लेन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के
निर्देश दिए थे। गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के
आधार पर इस सर्विस लेन को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सर्विस लेन के
निर्माण में उच्च गुणव्वता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाये। इस अवसर पर जिला
लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य विशाल सेठ, इंजिनियर
इन चीफ सुनील कुंडू, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता
अरूण सिंहमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment