Wednesday, 24 January 2024

NT24 News Link : विश्वप्रसिद्ध ली कार्बुजिए द्वारा प्लान किये हुए चंडीगढ़ में टूरिस्ट का कम आना चिन्ताजनक...

इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक टूरिज़म को बढ़ाने का हरसंभव यत्न करे प्रशासन  - पवन बंसल

विश्वप्रसिद्ध ली कार्बुजिए द्वारा प्लान किये हुए चंडीगढ़ में टूरिस्ट का कम आना चिन्ताजनक - पवन बंसल

विनय कुमार

चंडीगढ़

नेशनल टूरिज्म डे पर शहर में टूरिज्म के गिरते हुए ग्राफ पर चिंता जाहिर करते हुए  पवन बंसल ने कहा कि शहर की स्वच्छता अभियान की गिरती हुई  रैंकिंग , हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा व सिटी ब्यूटीफुल में टूरिस्ट के लिए सुविधाओं की कमी के साथ-साथ सिटको सहित प्रशासन  की टूरिज्म को लेकर प्रचार प्रसार की नाकामी इस सब के लिये ज़िम्मेदार है । शहर में  टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर इकलौते टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर के अलावा ढंग की वेबसाइट तक नहीं है । चंडीगढ़ हेरिटेज सिटी के  पन्नों से निकलकर पर्यटकों के दिल में बस सकता है यदि चंडीगढ़ प्रशासन अपने टूरिज्म सेक्टर को प्रचार प्रसार के नवीनतम तकनीक से लोगों तक पहुँचाए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में पहले 7 महीने में चंडीगढ़ में टूरिस्ट के आने में 85% कमी देखी गई, आखिर शहर का प्रशासन क्यों नहीं जागता और हिमाचल के गेटवे कहे जाने वाले चंडीगढ़ में टूरिज्म की सुविधा क्यों विश्वस्तरीय  नहीं है । पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हालांकि शहर में रॉक गार्डन, जाकिर हुसैन रोज गार्डन ,सुखना लेक व नवनिर्मित बर्ड पार्क के साथ-साथ हेरिटेज  कैपिटल कंपलेक्स ,पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ,पंजाब हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट सहित चंडीगढ़ का दिल सेक्टर 17 का प्लाजा मौजूद है । उन्होंने बताया की स्विट्जरलैंड में करंसी नोट पर भी ली कार्बुजिए की तस्वीर है जो साबित करती है कि वो एक बहुत बड़े आर्किटेक्ट थे और उनके द्वारा डिज़ाइन किए गए चंडीगढ़ में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं आवश्यकता है उन्हें तराशने  की ।

No comments: