Wednesday 24 January 2024

NT24 News Link : एड्स जागरूकता अभियान का हुआ सुभारंभ..

एड्स  जागरूकता अभियान का हुआ सुभारंभ

विनय कुमार

पंचकुला

सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार के नेतृत्व में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर जीत सिंह की देख रेख में एच0 आई0 वी0 एड्स की जागरूकता अभियान के तहत 23 जनवरी 2024 को लोक नुक्कड़ नाटक मंडली जागरुकता अभियान का  शुभारंभ  किया गया ये नुक्कड़ नाटक हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी दवारा नियुक्त की गई शिव शक्ति कला मंच दवारा परस्तुत किया जा  रहा है।इस अभियान के तहत जिला पंचकुला के विभिन स्थान जैसे स्लम एरिया,  प्रवासी क्षेत्र, बस स्टैंड, मार्केट में नुक्कड़ नाटक के जरिए एच0 आई0 वी0 एड्स की जागरूकता व एच0 आई0 वी0 एड्स से गरस्त व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को मिटाना व भ्रान्तियों को दूर करना है इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत 15  मार्च 2024 तक कुल 36 नाटक दिखाये जायेंगे। इस कार्यक्रम को चलाने के लिए एक विशेष वाहन को एच0 आई0 वी0 एड्स की जागरूकता के बैनर के साथ तैयार किया गया है। जिसका मतलब अलग-अलग जगह पर एच0 आई0 वी0 एड्स की जागरूकता फैलाई जाएगी सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार ने बताया कि जिला पंचकुला में एच0 आई0 वी0 एड्स रोकथाम कार्यक्रम के लिए 6 आई0सी0टी0सी0, 20 एफ आई टी सी, एक ओएसटी सेंटर, 2 एसटीआई क्लिनिक व 1 एआरटी सेंटर है। इस प्रकार एड्स कार्यक्रम के अंतगर्त जिले में 2 चिकित्सा अधिकारी, 12 काउंसलर, 7 लैब टेक्नीशियन, 1 ए एन एम और एक स्टाफ नर्स हैं। डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि अभी एच0 आई0 वी0 एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम की ट्रेनिंग, राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम, परिवहन कर्मचारी या निजी डॉक्टरों को प्रशिक्षण के माध्यम से एच0 आई0 वी0 एड्स की जानकारी दी जाएगी। और समय समय पर ज़िले के कुल 9 रेड रिबन क्लब में पीयर एजुकेटर्स के माध्यम से जागृति फलाई जाती है। डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार में एच0 आई0 वी0 एड्स के लिए अनुदान राशि 2250/- रूपये प्रति माह सुविधा दी जा रही है। जानकरी ही इसका बचाव है।

No comments: