अब आपकी किताबों से पढ़ेंगे जरूरतमंद बच्चे
कॉमंस ने शुरू की पुकार और युवास्तंभ
एनजीओ के साथ हुई शुरू ड्राइव
चंडीगढ़
अब आपकी अलमारियों में रखी किताबें हों
या खिलौने फिर न उपयोग किए जाने वाले कपड़े, आप
ट्राईसिटी के के जरूरतमंद बच्चों को दे सकेंगे ; आगाज़ हुआ
बेलाविस्टा में दो एनजीओ के सहयोग से ।
इस मौके पर पुकार और युवा स्तंभ एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके
अंतर्गत बॉक्स ऑफ वार्म्थ, बॉक्स ऑफ ज्वाय और बॉक्स ऑफ होप
तैयार किया गया है। जिसे कॉमंस में रखवाया गया है। कॉमंस में आने वाले लोग अपने
घरों में रखे गर्म कपड़े, खिलौने और कोर्स के साथ मनोरंजन की
किताबें भी डाल सकेंगे। इन बॉक्स के भरने के बाद एनजीओ के माध्यम से यह सारा सामान
जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। जरूरतमंद बच्चों को कम्यूनिटी के साथ जोड़ने
के कांसेप्ट के बारे में कॉमंस की कम्यूनिटी एंड मार्केटिंग मैनेजर नानकी अरोड़ा
सिंह ने बताया कि काफी समय से उनका इरादा इस प्रकार की गतिविधि को शुरू करने का
था। आमतौर पर वह घर के पुराने खिलौने और किताबों को जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाती
हैं। उन्होंने कहा उनका लक्ष्य था कि कई लोग यदि एकसाथ मिलकर यह काम करें तो
सैकड़ों बच्चों को इसका लाभ मिल सकेगा। नानकी अरोड़ा सिंह ने कहा कि उन्होंने इसके
लिए पुकार और युवा स्तंभ एनजीओ को सहयोग लिया और कॉमंस से इसकी शुरुआत कर दी। नानकी
सिंह ने कहा कि हम कुछ अलग करने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर पुकार एनजीओ की
शिवानी रैना ने कहा कि यह प्रयास शानदार है।
No comments:
Post a Comment