Tuesday, 18 November 2025

Monday, 17 November 2025

NT24 News Link: अगाही एमयूएन 4.0 ने भारत के सबसे बड़े निजी आउटडोर एमयूएन में चंडीगढ़ में 1,000 युवा डेलीगेट्स को किया इक्कठा

अगाही एमयूएन 4.0 ने चंडीगढ़ के 'हाउस ऑफ कैसल' में देश भर से आए 1,000 से अधिक डेलीगेट्स को इक्कठा किया और देश के पहले और सबसे बड़े निजी आउटडोर मॉडल यूनाइटेड नेशंस का रिकॉर्ड बनाया

इस दो-दिवसीय सम्मेलन ने कूटनीति, डिबेट और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति  के सम्मिश्रण के साथ युवाओं को वैश्विक चुनौतियों से जुड़ने और संवाद के माध्यम से लीडरशिप को नए सिरे से  परिभाषित करने का अवसर दिया

NT24 News Link: वेलवेट क्लार्क्स एक्सोटिका जीरकपुर में धूमधाम से मनाई गई केक मिक्सिंग सेरेमनी

 वेलवेट क्लार्क्स एक्सोटिका जीरकपुर में धूमधाम से मनाई गई केक मिक्सिंग सेरेमनी

Friday, 7 November 2025

NT24 News : कांग्रेस ने 50,000 हस्ताक्षरों का अभियान किया दिल्लीरवाना

भाजपा सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत चंडीगढ़ कांग्रेस ने 50,000 हस्ताक्षरों का अभियान किया रवाना

देशभर में 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर राष्ट्रपति को सौंपने की कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा

NT24 News : शिवदत्त शर्मा के जीवन और कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 14 वर्षों में बनी

प्रख्यात आर्किटेक्ट शिवदत्त शर्मा के जीवन और कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 14 वर्षों में बनी, 9 नवंबर को चंडीगढ़ में होगा प्रीमियर  

NT24 News : मेरी फिल्मों का विरोध करने वाले ही ये फ़िल्में देखने सबसे पहले पहुंचे

अपनी तीन फिल्मों के निर्माण में मेरे अनुभव काफी पीड़ादायक रहे, अब कुछ समय के लिए आराम करना चाहता हूं : विवेक रंजन अग्निहोत्री

आज़ाद होकर पहले की तरह रोज गार्डन और राक गार्डन घूमने की इच्छा जताई : अनुभव में पीड़ा, उसके बाद आराम, फिर करेंगे महाभारत थीम पर काम

Wednesday, 5 November 2025

NT24 News Link: सिंदूर ऑपरेशन सिंदूर की सच्ची भावनाओं से प्रेरित — आस्था, गरिमा, समर्पण और सुरक्षा के भावों का अद्भुत प्रतीक

 रितु सिंह ने लॉन्च किया भावनाओं से भरा नया गीत सिंदूर”; शक्ति, साहस और भारत की आत्मा को समर्पित एक संगीतमय श्रद्धांजलि

सिंदूर के साथ रितु सिंह ने किया महिलाओं की अंतर्निहित शक्ति और त्याग को नमन; जल्द आएंगे उनके नए गीत मेहंदी,सोहम और बँदया

चंडीगढ़, राखी: प्रसिद्ध गायिकागीतकार और संगीतकार रितु सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अपने बहुप्रतीक्षित गीत सिंदूरका भव्य शुभारंभ किया। मीडिया प्रतिनिधियों और संगीत प्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में रितु सिंह के इस गीत को लेकर गहरी उत्सुकता देखने को मिली। गीत का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज हासिल कर चुका है, और अब यह अपनी भावनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मीय कथा के जरिए दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है। यह गीत ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सच्ची भावनाओं से प्रेरित है। यह पारंपरिक सिंदूर के प्रतीक से आगे बढ़कर उसके गहरे अर्थ को दर्शाता है आस्था, शक्ति, गरिमा, साहस, समर्पण और रक्षा के भाव का प्रतिनिधित्व करता हुआ। गीत के पीछे की भावनाओं को साझा करते हुए रितु सिंह ने कहा कि जब मैं खुद से यह पूछती हूं तो एक शांति का अनुभव होता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मैंने वे सभी भावनाएं महसूस कीं जो पहलगाम की त्रासदी ने जगाई। शायद मेरे डीएनए में देशभक्ति गहराई से रची-बसी है, क्योंकि मेरे पिता दादा ताया चाचा और मौसी सभी ने भारतीय सेना की सेवा की है। मैंने उस दर्द उस पीड़ा को महसूस किया जो पीड़ित महिलाओं ने झेली होगी, और मेरे भीतर एक करुणा ने जन्म लिया जिसने मुझे इन भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। सिंदूरमेरे लिए उन परिवारों से भावनात्मक रूप से जुड़ने का एक माध्यम है और भारत की करुणा तथा योद्धा-ऊर्जा को नमन करने का मेरा तरीका भी। मेरी भावनाएं सिंदूरके जरिए शांति और शक्ति की प्रार्थना हैं जो हम सबको इस दिल से दिल के जुड़ाव से मिलती है। इस गीत का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राहुल खान ने किया है। रितु सिंह की कला और समर्पण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि रितु सिंह के साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा। वह सिर्फ एक बेहतरीन गायिका ही नहीं, बल्कि एक शानदार अभिनेत्री भी हैं। उनके भाव, अभिव्यक्ति और प्रदर्शन वाकई लाजवाब हैं। वह एक बहुमुखी कलाकार हैं गायिका, अभिनेत्री, गीतकार और संगीतकार और जो भी करती हैं, उसमें जादू भर देती हैं। पिछले महीने मैम ने देवी माँको समर्पित एक खूबसूरत भक्ति गीत भी रिलीज किया था, जिसे सुनते ही एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति होती है। इस गीत को उन्होंने खुद लिखा और गाया, जिससे यह और भी विशेष बन गया। गीत का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार अभिजीत वाघानी ने तैयार किया है, जिन्होंने इसे एक गहरे आध्यात्मिक और भावनात्मक स्वरूप में ढाला है। निर्देशक राहुल खान ने संवेदनशील कहानी कहने, प्रभावशाली दृश्य संयोजन और रितु सिंह के मनमोहक अभिनय के माध्यम से सिंदूरकी आत्मा को जीवंत किया है। चंडीगढ़ में आयोजित इस लॉन्च इवेंट ने केवल एक गीत का विमोचन नहीं किया, बल्कि यह महिलाओं की अंतर्निहित शक्ति, त्याग और साहस को समर्पित एक प्रेरक संदेश भी बना। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने गीत की अवधारणा, संगीत और उसके भावनात्मक गहराई की भरपूर सराहना की। सिंदूरके साथ रितु सिंह अपनी कलात्मक यात्रा को आगे बढ़ाते हुए भक्ति और काव्यात्मक अभिव्यक्ति का सुंदर संगम प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने अपने आगामी गीतों मेहंदी सोहम और बंदया की भी घोषणा की, जो जीवन, ख़ुशियाँ आध्यात्मिकता और आत्मिक जागरण जैसे विषयों को और गहराई से उजागर करेंगे।