Tuesday, 9 April 2019

शिव सेना पंजाब की 16 को गुरदासपुर में ललकार रैली: घनौली

शिव सेना पंजाब की 16 को गुरदासपुर में ललकार रैली: घनौली
आखिर कब तक होती रहेगी हिंदु नेताओं की हत्या: सिंगला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
संजीव  घनौली ने कहा आखिर कब तक हिंदू नेताओं की हत्या होती रहेगी बड़े दुख की बात है कि बार-बार पंजाब सरकार को सचेत करते हुए भी सरकार हिंदू नेताओं की ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही। इसी का नतीजा है कि तकवादी के हौसले  बुलंद  होते जा रहे हैं और वह हिंदू नेताओं को अपने निशाने पर रख कर तरह तरह की वारदातें कर रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत ही गुरदासपुर के  पुराणशाला में हिंदू नेता अजय कुमार को सरेआम बाजार में गोलियों से मार दिया गया । पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में पूरी तरह से अमन शांति की बातें जो की जा रही हैं, शिवसेना पंजाब इस कथन का विरोध करती है क्योंकि पंजाब में अलगाववादी संगठन आगे से ज्यादा सक्रिय हैं और हिंदू नेताओं को लगातार अपने निशाने पर रखे हुए हैं । उन्होंने कहा कि यह सब कुछ जानबूझ कर किया जा रहा है ताकि हिंदू नेता डर कर कोई आवाज बुलंद ना करें, लेकिन शिवसेना पंजाब इस बात का विरोध करती है और मांग करती है कि हिंदू नेताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए । उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब में आतंकवाद फिर से अपने पैर पसार रहा है जिसके लिए राज्य में छिपे बैठे खालिस्तानी आतंकवादी पूरे जोर शोर से सक्रिय हो आंतकी घटनायों को अंजाम देने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य की कांग्रेस सरकार हिन्दू नेताओं की सुरक्षा हटा उनकी जान को खतरे में डाल रही है,जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस बात से मिलता है कि,पुलिस द्वारा काबू किए गए आंतकियो द्वारा पूछताछ में हिन्दू नेताओं को निशाना (टारगेट) बनाने की बात कबूल किया जाना है। उक्त शब्दों का प्रगटावा शिव सेना पंजाब के मुखी संजीव घनौली ने एक बैठक के दौरान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमेशा ही हिन्दू समाज से वितकरा किया गया है चाहे वो कांग्रेस की सरकार हो चाहे अकालियों की उन्होंने हिन्दू समाज को सिर्फ हिन्दू वोट बैंक तक ही सीमित रखा है । उन्होंने कहा कि 1980 से लेकर 1992 तक पंजाब में हिन्दू समाज ने बहुत आंतकवाद झेला है । हिन्दुओं की लाशो को अपने कंधों पर ढोया है, हजारो परिवार आंतकवाद के डर से पंजाब छोड़ कर दूसरे राज्यो में रहने चले गए, जिनकी सुध बुध किसी ने नहीं ली। उन्होंने कहा कि  2016 से लेकर 2018 तक फिर से आंतकवादियों ने पाकिस्तान की शह पर हिन्दू नेताओं को टारगेट कर मारना शुरू कर दिया था, परंतु कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकार ने हिन्दू नेताओं की सुरक्षा वापिस लेनी शुरू कर दी है । वही दूसरी ओर पंजाब पुलिस हर दूसरे हफ्ते पंजाब के किसी न किसी शहर से आंतकवादी पकड़ रही है जिनका टारगेट भी हिन्दू लीडर ही होते है। बैठक में जिला मोहाली प्रभारी नरोत्तम भाटिया, राजेश मलिक, संजीव सिंगला, रमन कुमार, पंजाब इंचार्ज दीपक दानिया, सतपाल गंगवाल, अमरीश अहूजा, सुखविंदर सूखा , अजय शर्मा करण  गांधी, गुरजीत सिंहपीयूष मेहता  व अन्स शिव सैनिकों ने भाग लिया । 

No comments: