सरकारी
कालेज मोहाली में दो दिवसीय टेक फैस्ट -2019 का
आगाज़
विभिन्न
मुकाबलों में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
फेस-6 स्थित सरकारी कॉलेज मोहाली का सालाना फीचर चौथे टेक
फैस्ट -2019 का आगाज़ हुआ। कालेज की कंप्यूटर सोसायटी द्वारा इस
टेक फैस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फैस्ट में 15 अलग -अलग तरह के मुकाबले करवाए जा रहे हैं, जिस में पंजाब चण्डीगढ़ और हरियाणा के कुल 18 कालेज हिस्सा ले रहे हैं। आज के उद्घाटनी समारोह में डा. (प्रो.) अरविन्द, डायरैक्टर आईआईएसआर मोहाली मुख्य मेहमान और डा. सोनल
चावला, पूर्व चेअरपरसन, कंप्यूटर विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़, कुंजीवत स्पीकर थे। कालेज के प्रिंसिपल कोमल बरोका ने
मुख्य मेहमानों और ओर मेहमानों को जी आया कहा और मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले
विद्यार्थियों को शुभ इच्छाएं दी। जबकि डा. सोनल चावला ने अपने कुंजीवत भाषण में
विद्यार्थियों को आज की कंप्यूटर तकनौलौजी के साथ अवगत करवाया गया । मुख्य मेहमान
डा. अरविन्द, जो कि अंतरराष्ट्र्रीय स्तर के वैज्ञानिक हैं, ने विज्ञान बारे बताते कहा कि यह मनुष्य की खोज है, जिस में नित्य नयी खोजों से हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सोच तर्कशील
और विज्ञान को जीवन जांच का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने गाँवों के विद्यार्थियों
को मद्दे नज़ार रखते अपना वैज्ञानिक भाषण पंजाबी भाषा में दिया और कहा कि अधिक से
अधिक नये विद्यार्थियों को ऐसे मौके मुहैया करवाने में मदद करनी चाहिए। वहीं
डा.जी.एस. सेखों ने कंप्यूटर विभाग की सालाना रिपोर्ट पेश की। कालेज के
विद्यार्थियों में इस फैस्ट को ले कर बहुत उत्साह देखने को मिला। इस फैस्ट में
कालेज का सारा स्टाफ मौके पर उपस्थित था । इस दौरान कार्यक्रम के अंत में डा.
गुरपी्रत कौर ने सब का धन्यवाद किया और डा. जसपाल सिंह ने मंच संचालन की भूमिका
बखूबी निभाई । इस दौरान कॉलेज प्रबंधकों ने बताया कि टेक फैस्ट का इनाम वितरण
समारोह अलगे दिन दोपहर बाद किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment