Tuesday 9 April 2019

NT24 News : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पंजाबी पुस्तक मामला..


मामले की गंभीरता से जांच के लिए यूनिवर्सिटी स्तर के माहिरों से ली जायेगी जानकारी: चेयरमैन
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पंजाबी पुस्तक मामला..
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड नेचौथी श्रेणी की पंजाबी की पाठ -पुस्तक में छपी शहीद सुखदेव की तस्वीर बारे उठे शंकों के बारें में जाँच पड़ताल आरंभ कर दी है और प्राथमिक जाँच  पड़ताल में स्पष्ट हुआ है कि सम्बन्धित तस्वीर शहीद सुखदेव की ही है। उधर बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने मामलो की गहराई के साथ जांच जारी रखे जाने की हिदायतें दी है । शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रकाशित पाठ -पुस्तक जिस में पिछले साल भी यही पाठ इसी तस्वीर के साथ शामिल था के बारें में मीडिया में गलत तस्वीर छपी होने की रिपोर्टों आने के बाद बोर्ड के वाइस चेयरमैन बलदेव सचदेवा के नेतृत्व में अकादमिक शाखा ने मंगलवार को मामलो की जाँच पड़ताल शुरु कर दीजिस में स्पष्ट हुआ कि पंजाब सरकार की तरफ से एन.आर .आई मामलों के विभाग के हवाले के साथ करवाए गए शहीद के सम्मान समागम में शहीद सुखदेव की यही तस्वीर इस्तेमाल की गई और बल्कि  ए.के. गांधी की तरफ से शहीद सुखदेव बारे प्रकाशित पुस्तक पर भी शहीद की यह तस्वीर ही इस्तेमाल की गई ।  शहीद सुखदेव बारे हिंदी में प्राप्त जीवन गाथा जिस का शीर्षक शहीद सुखदेव का जीवन परिचय हैमें भी शहीद की यही तस्वीर बारे चाहे प्राथमिक प्रमाण तो यही मिले हैं कि तस्वीर सही है ,परन्तु फिर भी इस सम्बन्ध में चेयरमैन के निर्देश अनुसार जानकारी की और पुख्ता जांच के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर इतिहास विभाग के माहिरों को तस्वीरों भेज कर सलाह और जानकारी माँगी जायेगी । उन्होने कहा कि अकादमिक पक्ष से स्पष्टता के लिए प्राथमिक जांच के बाद में इस मामलो की गहरी जांच की जायेगी और किसी निष्कर्ष पर पहुँचने की जल्दी नहीं की जायेगी । 

No comments: