Tuesday 9 April 2019

NT24 News : पीपल फॉर रेवेक ऑफ़ आल नेशन...............

पीपल फॉर रेवेक ऑफ़ आल नेशन ने बैठक कर प्लास्टिक की चीज़ो के प्रयोग के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
आज मोहाली में प्रण (पीपल फॉर रेवेक ऑफ़ आल नेशन ) संघठन  के मुख्य ऑफिस में प्रण के प्रधान स्नेह मौदगिल के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई, जिस का मुख्य कारण पंजाब में से प्लास्टिक बैग या प्लास्टिक की चीज़ो के प्रयोग के खिलाफ लोगो को जागरूक करने का फैसला लिया गया। इस मोके पर मौदगिल ने कहा की हम पंजाब सरकार को बधाई देते है जिन्होंने पंजाब में प्लास्टिक के प्रयोग को गैरक़ानूनी घोषित किया पर प्लास्टिक पर बैन लगाने के साथ साथ आम लोगो को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से लोगो को जागरूक करवाना बहुत जरुरी है , इस के साथ पंजाब में प्रण संघठन हर जिले में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाएगी और साथ ही इस से होने वाले नुक्सान से लोगो को जागरूक करवाएगी । इस मोके पर समाज सेवी केवल कृष्ण शर्मा को पंजाब का प्रधान और हिमाचल का इंचार्ज नियुक्त किया गया । इस मोके पर शर्मा ने कहा की मुझे  संघठन की तरफ से दी गयी जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा । पंजाब में प्लास्टिक के खिलाफ लोगो को जागरूक करने के लिए घर घर जा के प्लास्टिक से होने वाले नुक्सान के बारे में बताएंगे और लोगो को इस के प्रयोग न करने की अपील करेंगे । इस मोके पर प्रण संघठन के महासचिव मनोज कौशल के साथ सा पंकज शर्मा , जतिंदर भट्टी , आकाश शर्मा व अन्य मौजूद थे ।


No comments: