Tuesday, 9 April 2019

NT24 News : दो दिन पहले कुराली से बच्चे को अगवा करने वाला मुख्य ओरापी काबू..............

दो दिन पहले कुराली से बच्चे को अगवा करने वाला मुख्य ओरापी काबू
फिरौती के लिए किया गया था बच्चे को अगवा : एसएसपी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
दो दिन पहले कुराली से अगवा हुए 11 साल के बच्चे अशीषजोत सिंह को पुलिस की तरफ से उसके अगवा की वारदात से 12 घंटो के में ही अम्बाला कैंट से बरामद कर लिया था, परंतु उसको अगवा करने वाला नौजवान मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। अब पुलिस ने इस अगवा की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी साहिल को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । इस संबंध में जिला मोहाली के एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर एक पत्रकार सम्मेलन दौरान बताया कि पुलिस की तरफ से इस मामले की गंभीरता को देखते अलग -अलग पहलूयों बारे पूरी बारीकी के साथ छानबीन करके अगवा की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल वर्मा निवासी मकान गोहाना,जिला सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि बीती 7 अप्रैल को अगवा हुए अशीषजोत सिंह को मोहाली पुलिस की तरफ से सुरक्षित हालत में अम्बाला से बरामद कराने के बाद इस मामले के आरोपी को ट्रेस करके गिरफ्तार करने के लिए वरुण शर्मा कप्तान पुलिस (तफतीश) मोहाली, गुरदेव सिंह धालीवाल, डी.एस.पी (तफतीश) मोहाली, इंस्पेक्टर सतवंत सिंह सिद्धू, इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ मोहाली और महिला थानेदार सन्दीप कौर मुख्य अफसर थाना सिटी कुराली को अलग -अलग पहलूयों बारे पूरी बारीकी के साथ छानबीन करने के लिए  जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए थे।  इस टीम की ओर से मामले की गंभीरता को देखते दिन रात मेहनत करके और टैकनिकल तरीको के साथ इस मामले की तफतीश करते उक्त अगवाकार को काबू किया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी साहिल (जिसकी उम्र करीब 25 साल है) की प्राथमिक पूछताछ से पता लगा है कि यह यहाँ साधारण परिवार के साथ सम्बन्ध रखता है और इस का पिता गोहाना में राज मिस्त्री की ठेकेदारी करता है। साहिल को संगीत का शौक है और वह म्यूजिक सीखने के साथ साथ पढ़ाई भी करता रहा। उस ने सरकारी कालेज गोहाना से बी.ए के पास की थी। एसएसपी ने बताया कि 2016 में साहिल ने चंडीगढ़ में एक गाने की शूटिंग का काम किया था, जिस दौरान इस की जान-पहचान कुराली के निवासी अमर और सोनू के साथ हो गई थी, जो कि शूटिंग का काम करते थे। साहिल का इन के घर कुराली में आना जाना बना रहता था। इस दौरान साहिल कुछ समय परमिन्दर सिंह उर्फ सोनू निवासी वार्ड नं: 4 कुराली के घर में रहता था और करीब 2 महीने से यह गाँव पपराली फैक्ट्री में बने कमरों में किराए पर रहता था। उन्होंने बताया कि साहिल वर्मा ने करीब 15 दिन पहले एक मारुति कार रंग सफेद जसपाल सिंह निवासी कुराली से 14 हजार रुपए में  खरीदी थी, जो कि रोजाना सिंह रोड कुराली स्टेडियम में जाता था। स्टेडियम के बाहर बर्गर वाली रेहड़ी लगी हुई थी जहाँ वह बीती 31 मार्च और 2 अप्रैल को अशीषजोत सिंह और उस के 2 साथी बच्चे को मिले थे और बर्गर खिलाया था। इस तरह उसकी अशीषजोत सिंह के साथ नजदीकी हो गई थी। उन्होंने बताया कि बीती 6 अप्रैल को शाम के समय साहिल वर्मा अपनी कार सवार हो कर सब्जि मंडी कुराली गया। इस को  सब्जि मंडी में अशीषजोत सिंह और उस के साथी मिले। आरोपी ने इस बच्चे को चौधरी हस्पताल के सामने डेरी में से आइस क्रीम खाने के लिए ले कर दी और अशीषजोत सिंह को कहा कि हम घूम कर आते है। आरोपी ने बच्चे अशीषजोत सिंह को बातों में डाल कर अपनी कार में बैठा कर गाँव सिंघपुरा के द्वारा बाइपास को होते हुए लुधियाना साईड ले गया। वह बच्चे अशीषजोत सिंह को अपने साथ सिटी महल रैस्टोरैंट पर ले गया । उक्त होटल में जा कर कमरा लिया और बच्चे को रोटी पानी खिलाया । अशीषजोत सिंह सो गया था और वह उसकी रात भर निगरानी करता रहा। एसएसपी ने बताया कि प्रात:काल इस ने होटल से बाहर आ कर फिरौती लेने के लिए अशीषजोत के घर फाने किया। फोन करने के बाद यह डर गया कि इस के फोन की लोकेशन वगैरा होटल की आ सकती है, जिस करके यह फोन करने के बाद बच्चे को आटो में बैठा कर लुधियाना समराला चौंक और फिर बस में बैठा कर अम्बाला ले गया था।  डर के कारण बच्चे को अम्बाला बस स्टैंड पर छोड़ कर आप वहाँ से चला गया था और जिस के द्वारा फिरौती लेने के लिए काल की थी, वह सिम फोन में से निकाल कर फैंक दिया था। इस से पहले आरोपी ने अशीषजोत सिंह को काफी डराया था कि उस ने इस का नाम किसी के पास नहीं लेना। यदि कोई भी पूछे तो यही कहना कि उसे चार नौजवान लडक़े हथियारों के साथ डरा कर कुराली से उठा कर ले गए थे और उस के शोर करने पर वह उसे बस अड्डा अम्बाला छोड़ कर भाग गए हैं। एसएसपी ने बताया कि अगवा के मंतव्य बारे आरोपी का कहना है कि वह मुम्बयी जा कर फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहता था और उस के पास इतने पैसे नहीं थे, जिस करके आरोपी ने बच्चे को अगवा करके इस के वारिसों से फिरौती मांगने की स्कीम बनाई  और फिर फिरौती के पैसों के साथ अपना मकसद पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से साहिल वर्मा से और पूछताछ की जा रही है ।


No comments: