बेसबॉल
खिलाडी लड़कियों की राष्ट्रीय एआईयू चैंपियनसिप का हुआ शानदार आग़ाज़
हिस्सा लेने के लिए 235 खिलाडिय़ों सहित कुल 16 टीमें ’वर्सिटी कैंपस पहुँची
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
भारतीय
यूनिवर्सिटियों की संस्था (एआईयू) के सहयोग के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं
में विश्व प्रसिद्ध खेल बेसबॉल की लड़कियों की राष्ट्रीय चैंपियनसिप का शानदार
आग़ाज़ हुआ है, जिस में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश की विभिन्न
यूनिवर्सिटियों से हिस्सा लेने के लिए 235 खिलाडिय़ों सहित कुल 16 टीमें ’वर्सिटी कैंपस पहुँची हैं, इन में गुरू नानक
देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, ऐसऐनडीटी वूमैन यूनीवरसिटी मु6बयी, सोलापुर
यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी तथा सावित्री बाई फुले
पुणे यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं। चंडीगढ़ ’वर्सिटी के परो वाइस चांसलर डा. बी. ऐस. सोही की तरफ से इस टूर्नामैंट का
रस्मिया उद्घाटन किया गया जबकि उन के साथ एआईयू की तरफ से नियुक्त किये गए इस
टूर्नामैंट के अबजऱवर प्रो. दीपक माने भी मौजूद थे । यदि इस खेल की तकनीक के बारे
बात की जाये तो इस में एक टीम में कुल 16 खिलाड़ी होते हैं, जिन में से 9 खिलाड़ी एक समय खेलते हैं । एक वर्ग
रूपी पिच्च के चार कोनों पर चार बल्लेबाज़ धावक के तौर पर खड़ते हैं तथा बल्लेबाज़ की तरफ से बाल को हिट करने पर चारो
खिलाडिय़ों के दौड़ पूरा करने पर एक स्कोर होता है। उद्घाटनी मैच के दौरान गुरू
नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 7-6 के
अंत्र के साथ हराया, जिस में जीऐनडूयू की खिलाडी प्रकाश ने दो स्कोर किये
जिस में से एक टू बेस था, जबकि खिलाडी रजनी, आरती, यूविका, हीरा तथा सुष्मिता ने एक -एक स्कोर किया। उन के जवाब में पुणे यूनिवर्सिटी से
मोनाली, ऐश्वर्या तथा रेशमा ने एक एक स्कोर किया, जबकि खिलाडी श्रद्धा की तरफ से २ स्कोर किये गए एवं
पूर्वा एक टुबेस् हिट करने में कामयाब रही । अगले मैच में ऐसऐनडीटी वूमैन
यूनिवर्सिटी ने संत गडग़े बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी को 1-० के साथ मात दी, जिस में खिलाडी गिनता ने एक स्कोर किया । तीसरे मैच
में सोलापुर यूनिवर्सिटी ने चौधरी चरन सिंह यूनिवर्सिटी मीरूत को 10-० के फर्क के
साथ करारी हार दी जिस में से खिलाडी रेवती कशित ने 2 स्कोर किये जबकि जबकि मेघा, साधना, सुरिता, काजल, मीनाक्षी, कीर्ति तथा ऐश्वर्या ने एक एक स्कोर किया । चौथे मैच दौरान ऐचऐनबी गड़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उतराखंड ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 8-4 के
अंत्र के साथ हराया, जिस में अंजलि ने दो स्कोर किये । पाँचवे मैच में
बरकत उल्ललाह यूनिवर्सिटी भोपाल ने आरजीवीपी भोपाल की टीम को 8-2 के अंत्र के साथ
पछाड़ा, जिस में से खिलाडी कुआती ने दो स्कोर किये जबकि
प्रिया, ममता, रुचि, दीपिका ने एक एक स्कोर किया ।
No comments:
Post a Comment