Tuesday, 9 April 2019

NT24 News : माइंड ट्री स्कूल में अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम...........

 माइंड ट्री स्कूल में अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम- परिचय का आयोजन किया गया

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
माइंड ट्री स्कूल खरड़ में आज छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम- परिचय का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य अभिभावकों, प्रधानाचार्या, शिक्षकों एंव प्रबन्धन समिति के बीच एक संवाद स्थापित करना था। इस प्रोग्राम में अभिभावकों को स्कूल के नियमों, शिक्षा की पद्धतियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही अभिभावकों ने भी अपनी बात को सबके सामने रखा और अभिभावकों द्वारा प्रकट किये गए सुझावो पर भी विचार किया गया । आज आयोजित यह सत्र बहुत जानकारीपूर्ण रहा और इसमें आये हुए माता पिता को अध्यापन और बच्चो  के पिछले अनुभवों के साथ मिश्रित नए पाठ्यक्रम कि जानकारी दी गयी। उन्हें नए सत्र में स्कूल में बच्चों की होने वाली गतिविधियों व कार्यक्रमो कि पूरी जानकारी दी गई। माता पिता को सी.बी.एस.ई के दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया गया । प्रिंसिपल सुश्री हरवीन कौर ने अपने सम्बोधन में सभी अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास से सम्बन्धित बातें बतायीं, उन्होंने बताया कि हमें अपने बच्चों की तुलना किसी और बच्चे से नहीं करनी चाहिये क्योंकि हर बच्चा अलग होता है इसके साथ-साथ हमें अपने बच्चों को उनकी रुचि और पसन्द के अनुसार उनके करियर बनाने में उनकी मदद करनी चाहिये।  उन्होंने समग्र और सार्थक शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए आये हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया ।


No comments: