अबैध
रेहड़ी-फडिय़ों का मोहाली शहर में फैला मक्कडज़ाल..
जब से लाइसेंस बनाए जाने की चली प्रक्रिया हपले से कई गुणा बढ़ गए दूकानदार,
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
मोहाली में जब से
नगर निगम की च्ओर से रहेडी-फड़ी लगाने वाले दूकानदारों का लाईसेंस बनाए जाने की
प्रक्रिया शुरू हुई है उसके बाद से मानों शहर में या उसके आस-पास के इलाकों में रहेड़ी-फड़ी
व अन्य दूकानदारों की भरमार हो गई हो। इतना ही एक ओर जहां यह शहर में एक तरह से
अबैध तौर पर मक्कडज़ाल की तरह फैल रहा है। वहीं यातायात से लेकर अन्य तरह की
समस्याएं भी पैदा होनी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों
का ध्यान नहीं है या फिर यह कह लो कि अबैध रेहड़ी-फड़ी के कारोबार को जानबूझ कर
बढ़ाया जा रहे है । गौरतलब है कि पिछले डेढ वर्षो से एक निजी कंपनी के द्वारा
रेहड़ी-स्फड़ी वालों का सर्वे करवा कर उनको लाईसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू
की गई और इतना नहीं बल्कि उस समय के सर्वे में अधिकांश रेहड़ी-फड़ी वालों को
बकायदेतौर पर नगर निगम की ओर से लाईसेंस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन लाईसेंस
देते समय जिस जगह पर दूकान लगाए जाने व अन्य शर्तो का पालन किया जाना था उसमें से
अधिकांश दूकानदार नियमों का पालन नहीं करते और शाम ढलते पूरा बाजार सडक़ों व
शोरूमों के बरामदों के बाहर आ जाता है। इसके अलावा एक दूसरे की देखादेखी बाकी
रेहड़ी- फडृी वाले भी अपनी रेहड़ी-फड़ी दूकानदारी चमकने के चलते सडक़ के किनारे तक
आ जाते हैं जिससे सडक़ दुर्घटनाओं के अलावा बाहरी लुक धूमिल होती है । बता दे कि
फेस-6 से फेस-11 की प्रमुख बाजारों व मार्केटों में कुछ ऐसा ही आलम रहता है। इसके अलावा नगर
निगम के अधिन आने वाले पांच गांवों में जिनमें गांव कुंभड़ा, मोहाली, शाहीमाजरा और गांव मटौर का तो बुरा हाल होता है और शाम को इनकी प्रमुख गली से
निकलना भी मुश्किल हो जाता है । ऐसे में यदि किसी को ईमरजैंसी आ जाए तो उसका तो
राम भरोसे ही नैया पार होती है । इस संबंध मेंं नगर निगम के उच्चाधिकारियों और
अतिक्रमण हटाओं दस्तों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा मोहाली नगर निगम के
सीनियर डिप्ट मेयर रेसभ जैन का कहना है कि कई दूकानदारों को लाईसेंस जारी किया गया है। लेकिन
इसके बावजूद भी यदि कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो उसकी जांच करवा कर दोषी
पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा जो रहेड़ी-फड़ी
वाले बिना लाईसेंस काम कर रहे हैं उनकी भी जांच करवाई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment