Tuesday, 9 April 2019

NT24 News : मौलीजागरा वासियों का कहां गया मालिकाना ? हक.....................

मौलीजागरा वासियों का कहां गया मालिकाना 
हक ? बताए भाजपा नेता : मधु बंसल

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़

विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर 24 मेँ ब्लॉक कांग्रेस महिला कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें  मुख्य वक्ता श्रीमति मधु बंसल एवं शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी थे। यह मीटिंग अनीता देवी, रेखा सिंह राजपूत, पम्मी देवी महिला कॉंग्रेस नेता के प्रयासों से हुई। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाओ ने इस प्रोग्राम में भाग लिया। इस मौके पर श्रीमती मधु बंसल ने क़हा कि भाजपा सांसद एवं वार्ड नंबर 24 के भाजपा नेताओ  ने विकासनगर वासियों से वादा किया था की 2014 में जीतने के बाद मौलीजागरा कॉलोनी भाईयो क़ो मालिकाना हक देंगे और लोगो क़ो भाजपा सांसद एवं भाजपा नेताओ ने गुमराह करके लोगो से वोट बटोर लिया व एक भी वादा पूरा नही किया। 2019 में इस बार भाजपा को हराकर जनता झूठ का बदला लेंगी। मधु बंसल ने 19 मई को कॉंग्रेस के पक्ष में मतदान कर श्री पवन कुमार बंसल को जिताने की अपील की। इस मौके पर शशिशंकर तिवारी ने आए हुए लोगो संबोधित करते हुए कहा कि जबसे भाजपा आई है तबसे महंगाई ही महंगाई है। उन्होने कहा कि आज के वक्त में वार्ड नंबर 24 की दशा एक नारकीय जीवन जैसा हो रखा है। मौली कॉम्पलेक्स से लेकर विकासनगर तक गंदगी भरी पड़ी है, लेकिन जनता ने जिस भाजपा नेता को ज़िम्मेदारी दे रखा है वो अपने ज़िम्मेदारी को ठीक से नही निभा रहे है। तिवारी ने मधु बंसल की बात दोहराते हुए क़हा की वार्ड नंबर 24 की जनता मालिकाना हक़ व अपने अकाउंट में 15 लाख रुपए आने का हिसाब भाजपा नेताओ से मांग रही है। लेकिन उसका कोई भी जवाब भाजपा नेता नही दे पा रहा है। तिवारी ने कहा कि हरेक माँ बाप का अपना सपना होता है कि हमारा बच्चा पढ़कर बड़ा अफ़सर बने और देश का नाम रोशन करे। लेकिन  हमारे देश कें प्रधानमंत्री कभी चाय, पकौड़े बेचने का तो कभी चौकीदार बनने का सपना दिखा रहे है। भाजपा के राज में यही देश क़ा विकास हो रहा है। तिवारी ने भी सभी से प्रार्थना करी की अपना कीमती मतदान पवन कुमार बंसल के पक्ष मेंं करके उन्हे जिताये। इस मौके पर वरिष्ठ कॉंग्रेश नेताओ मेँ उपस्थित श्रीमती सरोज शर्मा वरिष्ठ कॉंग्रेस महिला नेता, विशाल कटारिया, रोहित यादव टीनी, हुकुम सिंह, बी.एन दास, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, दिलशाद अहमद, कांता प्रशाद, जनारधन सिंह कुशवाहा, त्रिवेनीफूलमती देवी, अजय शर्मा, सन्नी गोयल इत्यादि काफी संख्या मेँ लोगो ने भाग लिया ।

No comments: