Tuesday 21 July 2020

बद्दी बरोटीवाला नालागढ में फिर कोरोना का कहर

बद्दी बरोटीवाला नालागढ में फिर कोरोना का कहर
अलग अलग स्थानों पर  आए 26 लोग चपेट में
निजी अस्तपाल के डाक्टर व रिसैपसनिस्ट आई चपेट में
हरिपुर संडोली के परिवार की बहु भी संक्रमण का शिकार
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
शांति गौतम/ विनय 
रविवार का दिन बीबीएन के लिए एक बार फिर काला दिन साबित हुआ। बददी बरोटीवाला नालागढ़ में एक बार फिर 26 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसमें से 10 लोग ऐसे थे जो कि सरकारी तौर पर कवारनटांईन थे जबकि 16 ऐसे लोग जो कि अलग अलग स्थानों पर रह रहे थे और कुछ प्राईमरी व सैकेंडरी कांटेक्ट में थे। सर्वप्रथम बददी के लिए जो चौंकाने वाला मामला था वो था साई रोड बददी पर एक निजी अस्पताल । इस अस्पताल के मालिक व डाक्टर संक्रमण का शिकार हुए हैं वहीं उनके साथ उनकी रिसैपसनिस्ट भी कोरोना का शिकार हुई है। प्रशासन ने अस्पताल को तुंरत अनिश्चितकालीन के लिए बंद करवा दिया है वहीं समस्त स्टाफ को उनके सैंपल होने तक घरों में होम कवारनटांईन रहने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा बददी के निकट हरिपुर संडोली एक करियाणा व्यापारी की 34 साल की परिजन भी पोजिटिव पाई गई है। इस परिवार के व्यापारिक परिसर भी प्रशासन ने बंद करवा दिए हैं और महिला की टै्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। चूहूवाल व सल्लेवाल में एक -एक व्यक्ति है। स्वराजमाजरा एक व कडूआणा के दो केस है। एक केस काठा का है वहीं एक हाऊसिंग बोर्ड कालोनी का है। धौलाधार पब्लिक स्कूल में चल रहे कवारनटांईन सैंटर में पंाच केस हैं। बिलांवाली का एक केस है वहीं हाऊसिंग बोर्ड फेस 2 का एक केस है। बाकी बचे हुए मामले सरकारी कवारनटांईन सैंटरों के है। प्रशासन ने इन सबके संपर्क में आए लोगों को घरों में ही रहने की हिदायतें जारी की है। बाकी स्थानों को शीघ्र ही सैनीटाईजड किया जा रहा है।

No comments: